scriptआज से खुलेंगे शहर 73 सुपर मार्ट, जहां तक हो ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट ही करें | 73 super marts will open from today in bhopal | Patrika News
भोपाल

आज से खुलेंगे शहर 73 सुपर मार्ट, जहां तक हो ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट ही करें

शहर 73 सुपर मार्ट में उसकी क्षमता के अनुसार एक बार में ग्राहक संख्या तय की है….

भोपालJun 04, 2021 / 11:29 am

Ashtha Awasthi

super_market.png

ondoor

भोपाल। अनलॉक के बाद जारी किए आदेश में किराना, हार्डवेयर, फल, सब्जी की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन ने दी है लेकिन शहर के बड़े सुपर बाजारों में सिर्फ ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति थी। गुरुवार को एडीएम दिलीप कुमार यादव ने शहर 73 सुपर मार्ट में उसकी क्षमता के अनुसार एक बार में ग्राहक संख्या तय की है।

MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं

gettyimages-1281852852-170667a.jpg

20 से लेकर 5 लोग ही एक बार में टोकन सिस्टम से अंदर जा सकेंगे। प्रशासन ने सुपर बाजारों के प्रबंधकों से अनुरोध किया है कि संभव हो तो ऑनलाइन डिलीवरी ही कराएं। डी मार्ट को छोड़कर काफी सुपर बाजार पहले खुल रहे थे। जिनमें होम डिलेवरी की अनुमति थी। अब डी मार्ट, ब्राउन बास्केड, वन स्टॉप, काबुल, वी मार्ट, बेस्ट प्राइज, विशाल मेगामार्ट, रिलायंस रिटेल, ऑनडोर, आपूर्ति में तय संख्या के अनुसार ग्राहक जा सकेंगे।

ध्यान रखें ये बातें

– सुपर मार्ट यह प्रयास करें कि वह ग्राहक से सामान की सूची लेकर कर्मचारी के माध्यम से सामान उपलब्ध कराए।

– एक बार में 50 फीसदी से अधिक स्टाफ उपस्थित न हो।

– जहां तक हो ग्राहक से ऑनलाइन पेमेंट ही ली जाए। कैश लेने से बचें।

– ग्राहक और स्टाफ के बीच दो गज की दूरी बनी रहे, इसमें लापरवाही कतई न की जाए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81pmle

Home / Bhopal / आज से खुलेंगे शहर 73 सुपर मार्ट, जहां तक हो ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट ही करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो