scriptखेल-खेल में सीख सकेंगे आरुषि के स्पेशल चाइल्ड | Aarushi's special child will be able to learn in sports | Patrika News
भोपाल

खेल-खेल में सीख सकेंगे आरुषि के स्पेशल चाइल्ड

आईआईआईडी भोपाल चैप्टर के ऑन स्पॉट कॉम्पीटिशन में प्रतिभागियों ने तैयार किए विभिन्न डिजाइन्स

भोपालSep 08, 2018 / 10:40 pm

hitesh sharma

IIID, bhopal

खेल-खेल में सीख सकेंगे आरुषि के स्पेशल चाइल्ड

भोपाल। इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर्स (आईआईआईडी) भोपाल चैप्टर की ओर से बिट्‌टन मार्केट दशहरा मैदान में आयोजित आईआईआईडी शोकेस-2018 एग्जीबिशन में शनिवार को यंग आर्किटेक्ट स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किए गए मॉडल डिजाइन्स को डिस्प्ले किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स को शिवाजी नगर स्थित आरूषि संस्था के स्पेशल चाइल्ड के लिए डिस्बेल फ्रेंडली प्ले एरिया और कस्टमाइज टॉयलेट का डिजाइन तैयार करना था।

 

IIID, bhopal
6 डिजाइन को किया शार्ट लिस्ट

इसमें 25 प्रतिभागियों में से 6 के डिजाइन को शार्ट लिस्ट किया गया। करीब 3500 स्क्वेयर फीट के लिए तैयार डिजाइन में प्रतिभागियों ने सुझाव दिया कि यहां बनने वाली रैंप में ब्रेल लिपी से डिफरेंट कोट्स लिखे जाए, जिससे स्पेशल चाइल्ड्स को कुछ सीखने को मिले। वहीं, जलतरंग के साथ हाइड एण्ड सीक और वाटर बॉडी एरिया भी बनाया जाए। आईआईआईडी भोपाल चैप्टर की चेयरपर्सन मयूरी सक्सेना ने बताया कि इन डिजाइन को आरुषि को दिया जाएगा।

IIID, bhopal

वॉश बेसिन का पानी हो यूज
वहीं, एक अन्य कॉम्पीटिशन कस्टमाइज टॉयलेट डिजाइन को लेकर था। प्रतिभागियों को तीन बाय साढ़े छह स्क्वेयर फीट एरिया के लिए डिजाइन तैयार करना था। इसके लिए 50 एंट्रीज आई थी, जिसमें से 13 को शार्ट लिस्ट किया गया था। प्रतिभागियों ने सुझाव दिया कि पानी को बचाने के लिए वॉश बेसिन के पानी को स्टोर कर इसका यूज फ्लश में किया जाए। इस पानी को स्टोर करने के लिए थोड़ी सी हाइट पर छोटा टैंक भी बनाया जा सकता है।

IIID, bhopal

लिफ्ट से हट जाएगा बाथ टब
वहीं, एक अन्य सुझाव आया कि बाथ टब को इस तरह डिजाइन किया जाए कि यूज के बाद उसे लिफ्ट करने पर वह स्पेस खाली हो जाए। इससे पहले पैनल डिस्कशन में डिजाइनर एक्सपट्र्स ने स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन किया। एक्सपट्र्स ने डिफरेंट फील्ड में यूज होने वाली डिजाइन्स के बारे में विस्तार से बताया।

एक्सपर्ट ने दिए टिप्स

इस पैनल डिस्कशन में बतौर एक्सपर्ट मृगनयनी की हेड डिजाइन कंसल्टेंट और एडब्लूएएमए की डायरेक्टर और डिजाइनर अनुभी ब्यौहार, स्कूल ऑफ जर्नलिÓम एंड कम्युनिकेशन की कम्युनिकेशन डिजाइनर और एसोसिएट प्रोफेसर नुपुर तिवारी, सिरेमिक आर्टिस्ट शम्पा शाह, इंटीरियर आर्किटेक्ट एंड कंसल्टेंट आईडी राविश, क्रिएटिव एंड स्टेजजी हेड अंकित जैन, ग्राफिक डिजाइनर एंड सोशल एक्टिविस्ट काकोली भट्टाचार्य शामिल हुए। पैनल डिस्कशन के को-ओडिनेटर राविश मर्चेंट थे।

Home / Bhopal / खेल-खेल में सीख सकेंगे आरुषि के स्पेशल चाइल्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो