भोपाल

12वीं के बाद चाहिए कॉलेज में एडमिशन तो नोट कर लें ये तारीख, रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी

1 मई से मध्य प्रदेश के UG और PG कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है, शिक्षा विभाग का शेड्यूल जारी।

भोपालApr 27, 2024 / 09:50 am

Faiz

हालही में एमपी में 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित हुए है। एग्जाम में पास होते ही अधिकतर बच्चों के सामने पहली चुनौती ये होती है कि आखिर अब एडमिशन किस कॉलेज में लें और उससे बड़ी बात ये कि कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया कब से शुरु होगी। ऐसे में हम आपको बता रहे हें कि जो भी स्टूडेंट्स यूजी पीजी और बीएड कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं। उनके लिए उच्च शिक्षा विभाग सरकारी और निजी कॉलेजों में एडमिशन की प्रोसेस शुरु करने जा रहा है। इस बार दो मुख्य और एक कॉलेज लेवल काउंसलिंग के जरिए स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में टाइम टेबल जारी कर दिया है।
ऐसे में जो भी स्टूडेंट यूजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो उनके रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 1 मई से शुरू हो रही है। 20 मई तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 2 मई से से 21 मई तक जारी रहेगी। जरूरी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन इन्हीं तारीखों में होगा। इसके बाद दो चरण की काउंसिलिंग ऑनलाइन रखी गई है। तीसरे चरण में कॉलेज लेवल काउंसलिंग होगी, जो 21 जून से शुरु होगी।
यह भी पढ़ें- तो क्या इसलिए घट गया एमपी में मतदान, सामने आई सोचने पर मजबूर कर देने वाली वजह

फीस और प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट को पहले राउंड में फ्री और कॉलेज लेवल काउंसलिंग में 350 रुपए की छूट दी जाएगी। मेरिट के आधार पर स्चूडेंट्स की सिलेक्शन किया जाएगा। पहले स्टेज में यूजी सीट का आवंटन मिलने के बाद 25 मई से 3 जून के बीच स्टूडेंट्स को फीस जमा करवानी होगी।

कब शुरू होगा दूसरा चरण

ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरा फेस 27 मई से शुरू होगा। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रोसेस 28 मई से शुरू होगी। दूसरे चरण की प्रोसेस 3 जुलाई तक चलेगी। इसमें भी सीट रिजर्व होते ही फीस जमा करने के लिए कुछ समय दिया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / 12वीं के बाद चाहिए कॉलेज में एडमिशन तो नोट कर लें ये तारीख, रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.