भोपाल

ग्वालियर से कम हुआ तो गुजरात से आने लगा मावा, बर्फी, मिल्क केक, 2 क्विंटल जब्त

– आईएसबीटी बस स्टैंड से पकड़ा 2 क्विंटल तैयार, मावा बर्फी, मिल्क केक, त्यौहार पर खपाने के लिए आया था
 

भोपालAug 12, 2019 / 10:08 am

प्रवेंद्र तोमर

मिलावट भी ऐसी कि असली-नकली दूध में फर्क समझना हो रहा मुश्किल

भोपाल। ग्वालियर से मिलावटी खोए, पनीर की आवक कम हुई तो गुजरात से बनी हुई मावा बर्फी और मिल्क केक ट्रांसपोर्ट के रास्ते राजधानी में आने लगे। रविवार को आईएसबीटी बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी और गोविंदपुरा पुलिस ने 2 क्विंटल मावा बर्फी और मिल्क केक जब्त किया है।

साईं प्रोडक्ट गांधी नगर के नाम से रजिस्टर्ड कंपनी की मावा बर्फी और मिल्क केक के सैम्पल लेने के बाद पूरा माल जब्त कर लिया है। इस संबंध में गोविंदपुरा थाना पुलिस ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

 

MUST READ : weather : धूप-छांव से बन रहा कम दबाव, 48 घंटे के बाद भारी बारिश की चेतावनी

 

रविवार सुबह सुरक्षा अधिकारियों को सूचना मिली की गुजरात कंपनी का माल बाया इंदौर बस से आईएसबीटी पर उतरा है। जब तक टीम वहां पहुंची तो पूरा माल लोडिंग ऑटो में लदकर जा रहा था। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया ऑटो रोककर जांच की तो दो क्विंटल माल गुजरात की गांधीनगर की साईं कंपनी का था।

ईद व अन्य त्यौहार पर खपाने के लिए इसे लाया गया था। संदिग्ध होने पर उसके अलग-अलग सैम्पल लेने के बाद माल को जब्त कर लिया है। कीमत 22 हजार रुपए के करीब है। माल अशोका गार्डन के एक कारोबारी का बताया जा रहा है। आईएसबीटी बस स्टैंड से पकड़ा 2 क्विंटल तैयार, मावा बर्फी, मिल्क केक, त्यौहार पर खपाने के लिए आया था


MUST READ : रक्षाबंधन स्पेशल : चल रही हैं 12 नई ट्रेन, अगर नहीं मिल रहा टिकट तो इनमें कर सकते हैं बुकिंग

 

-लगातार सैंपलिंग, लेकिन रिपोर्ट नहीं आ रही

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पिछले 20 दिनोंं में करीब 136 सैम्पल लेकर जांच के लिए स्टेट लैब में भेज चुके हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 13 की रिपोर्ट आई है जिसमें से 7 अमनाक पाए गए हैं। इस संबंध में अलग-अलग थानों में एफआईआर भी कराई गई है। अगर जल्द रिपोर्ट आए तो और मिलावटखोर भी बेनकाब हो सकते हैं।

-अमानक निकला अशोक घी का सैम्पल, 272 की रिपोर्ट और जारी हुई, भोपाल की रिपोर्ट नहीं आई – – 20 जुलाई के बाद प्रदेश भर में दुग्ध, दुग्ध उत्पाद और खाद्य सामग्री के लिये गये 2,141 सैम्पल, रिपोर्ट आने की रफ्तार स्लो, मंडीदीप के अशोक घी का सैम्पल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.