scriptअंधड़ ने मचाई तबाही | andhed ne mechaai tbaahi | Patrika News
सवाई माधोपुर

अंधड़ ने मचाई तबाही

जिला मुख्यालय पर कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। करीब दस मिनटतक जन जीवन प्रभावित रहा।

सवाई माधोपुरMay 31, 2017 / 10:09 pm

rakesh verma

During the storm

During the storm

सवाईमाधोपुर @ पत्रिका. जिला मुख्यालय सहित जिले में बुधवार दोपहर में मौसम ने फिर पलटा खाया।दोपहर दो बजे अचानक धूल भरा अंधड़ चला।इससे जिला मुख्यालय पर कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। करीब दस मिनटतक जन जीवन प्रभावित रहा। 
कईजगहों पर पेड़ धराशायी हो गए।तो विद्युत पोल व ट्रांसफॉर्मर क्षतिगस्त हो गए।इस बीच करीब पांच मिनटरिमझिम बारिश हुई। इससे पूर्व दोपहर में दिन में तेज गर्मीलू के थपेड़ों से लोग बेहाल नजर आए। बारिश व अंधड़ के बाद लोगों ने राहत महसूस की।
विद्युत निगम को २० लाखा का नुकसान

दोपहर में आए तेज अंधड़ व बारिश के चलते जिले में विद्युत निगम के १४२ पोल टूट गए।वहीं १६ ट्रांसफॉर्मर क्षतिगस्त हो गए। इससे निगम को करीब २० लाख रुपए का नुसान हुआ है। अधीक्षण अभियंता मूलचंद ने बताया कि सवाईमाधोपुर उपखण्ड में ५० पोल व ३ ट्रांसफॉर्मर, सवाईमाधोपुर ए प्रथम में ६ पोल व २ ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हुए है।
इसी प्रकार गंगापुर ए प्रथम में ७ पोल, खण्डार में २५ पोल, २ ट्रांसफॉर्मर, बामनवास में ३५ पोल व २ ट्रांसफॉर्मर, बौंली में ३९ पोल व ७ ट्रांसफॉर्मर गिरक र क्षतिग्रस्त हो गए।इसके अलावा तार व इंसूलेटर आदि कई उपकरण खराब हो गए।
पेड़ टूटे, फिर उड़ा ट्रेफिक हट

अंधड़ के दौरान जिला मुख्यालय पर कलक्टे्रट के समीप कई पेड़ टूट गए।इसी प्रकार रणथम्भौर रोड स्थित ट्रेफिक हट एक बार फिर सौ मीटर दूर जा गिरा। हादसे के चंद सैकण्डपहले यातायात कर्मीट्रेफिक हटसे बाहर ही निकले थे।उनके बाहर निकलते ही हट उड़ गया।इससे बड़ा हादसा टल गया।
घंटों रही बिजली गुल, गर्मीसे लोग बेहाल

दोपहर में अंधड़ के बाद जिला मुख्यालय की विद्युतापूर्ति प्रभावित रही।दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक बजरिया क्षेत्र की बिजली गुल रहने लोग गर्मी से बेहाल रहे।इससे पूर्व सुबह सात बजे से दस बजे तक बिजली गुल रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो