scriptइससे बड़ी गैर जिम्मेदारी और क्या? 14 साल बीत गए, एमपी नगर 175 बेसमेंट में पार्किंग का प्रावधान लागू नहीं करा पाए जिम्मेदार | basement parking | Patrika News
भोपाल

इससे बड़ी गैर जिम्मेदारी और क्या? 14 साल बीत गए, एमपी नगर 175 बेसमेंट में पार्किंग का प्रावधान लागू नहीं करा पाए जिम्मेदार

भोपाल. एमपी नगर में जिन 175 बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होना चाहिए, वहां दुकानें बन गई। जबकि अक्टूबर 2007 में बेसमेंट में अन्य उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। यानि 14 साल बाद भी निगम प्रशासन यहां अन्य उपयोग को खत्म कर पार्किंग उपयोग लागू नहीं करा पाया।

भोपालAug 02, 2021 / 10:15 pm

देवेंद्र शर्मा

इससे बड़ी गैर जिम्मेदारी और क्या?  14 साल बीत गए, एमपी नगर 175 बेसमेंट में पार्किंग का प्रावधान लागू नहीं करा पाए जिम्मेदार

इससे बड़ी गैर जिम्मेदारी और क्या? 14 साल बीत गए, एमपी नगर 175 बेसमेंट में पार्किंग का प्रावधान लागू नहीं करा पाए जिम्मेदार

इससे बड़ी गैर जिम्मेदारी और क्या?
14 साल बीत गए, एमपी नगर 175 बेसमेंट में पार्किंग का प्रावधान लागू नहीं करा पाए जिम्मेदार
– 2007 से बेसमेंट में अन्य उपयोग प्रतिबंधित, यहां 1500 को नोटिस भी दिए, कार्रवाई एक पर भी नहीं
– बेसमेंट में दुकानें बन गई, लगातार शिकायतें

भोपाल. एमपी नगर में जिन 175 बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होना चाहिए, वहां दुकानें बन गई। जबकि अक्टूबर 2007 में बेसमेंट में अन्य उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। यानि 14 साल बाद भी निगम प्रशासन यहां अन्य उपयोग को खत्म कर पार्किंग उपयोग लागू नहीं करा पाया।
बीते सालों से इनके खिलाफ शिकायतें हो रही, लेकिन निगम प्रशासन अनसुना कर रहा है। शिकायत के बाद निगम ने 1500 दुकानदारों को नोटिस भेजा हुआ है, लेकिन नोटिस के बाद न किसी ने जवाब दिया और न अफसरों ने जवाब लेने की कोशिश भी नहीं की। इसका नतीजा शहर के इस प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र में पार्किंग की दिक्कत और ट्रैफिक जाम के तौर पर सामने आ रहा है।
प्रशासन अक्टूबर 2007 से ही बेसमेंट के अन्य उपयोग पर प्रतिबंध लगा चुका है। करीब 550 भूखंड पर बने भवनों के पौने दो सौ बेसमेंट पूरी तरह से कमर्शियल हैं। ऐसे में एमपी नगर की सडक़ें पार्किंग में तब्दील हो गई हैं। संचालकों, कर्मचारियों और ग्राहकों की पार्किंग उसी भवन के बेसमेंट में होनी चाहिए, लेकिन वे सामने सडक़ पर गाडिय़ां खड़ी कर रहे हंै। नतीजा पूरे क्षेत्र में जाम और वाहनों के हॉर्न के शोर के तौर पर सामने आ रहा है।
नगर निगम के सर्वे के अनुसार एमपी नगर में 175 बेसमेंट हैं। न्यू मार्केट में 15, अरेरा कॉलोनी में 20 और भेल में 20 कॉम्प्लेक्स के अंदर बेसमेंट हैं। सभी का कमर्शियल उपयोग हो रहा है। एमपी नगर जोन 1 में 800 भवन हैं और 550 में व्यावसायिक गतिविधियां हो रही हैं। जोन-1 में 88 बेसमेंट में दुकानें तो जोन-2 में 124 बेसमेंट हैं और 50 में व्यवसायिक गतिविधियां चल रही हैं।
समन्वय समिति कागजों में ही खत्म हो गई
एमपी नगर बेसमेंट पार्किंग मामले का निपटारा करने जिला योजना समिति ने महापौर की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन किया था। करीब आठ साल का लंबा समय बीत गया। महापौर बदल गए लेकिन समिति ने क्या किया? अब तक किसी के सामने नहीं आया। नेशनल बिल्डिंग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार स्ट्रक्चरल डिजाइन का पालन अनिवार्य है। भवन निर्माण संहिता 2016 में अंडरग्राउंड व मैकेनाइज्ड पार्किंग का प्रावधान अनिवार्य किया गया है।
कोट्स
बेसमेंट में पार्किंग नियम का पालन होना चाहिए। इससे पार्किंग समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है। इसे लेकर अब तक हुई कवायदों को दिखवाया जाएगा। संबंधितों से चर्चा कर कार्रवाई करेंगे।
– कविंद्र कियावत, प्रशासक नगर निगम

Home / Bhopal / इससे बड़ी गैर जिम्मेदारी और क्या? 14 साल बीत गए, एमपी नगर 175 बेसमेंट में पार्किंग का प्रावधान लागू नहीं करा पाए जिम्मेदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो