scriptसजग रहें, साइबर ठग खाली कर देंगे आपका बैंक खाता | Be aware, cyber thugs will empty your bank account | Patrika News
भोपाल

सजग रहें, साइबर ठग खाली कर देंगे आपका बैंक खाता

अब फेक कॉल व वाइ-फाइ हॉट स्पॉट से डिजिटल डकैती

भोपालDec 05, 2021 / 04:47 pm

Hitendra Sharma

digital_robbery.png

भोपाल. साइबर ठग रोज नए तरीके से डिजिटल डकैती यानी ठगी की फिराक में रहते हैं। सजग न रहने वाले ग्राहक उनके जाल में फंस जाते हैं। …और एक गलती से उनका बैंक खाता सेकंड भर में खाली हो जाता है। ये डिजिटल डकैत फेक कॉल, फेक वाई-फाई हॉट स्पॉट, कैशबैक, ऑनलाइन शॉपिंग और लॉटरी लगने जैसे लुभावने ऑफर सबसे अधिक देते हैं। यही वजह है कि कुल साइबर अपराध में से 60.2 फीसदी मामले ऑनलाइन डकैती के हैं।

ऐसे मैसेज, कॉल, ईमेल तो सावधान
साइबर डकैत निजी जानकारी के लिए बैंकों, निजी व सरकारी कार्यालयों व वित्तीय संस्थानों के कर्मचारियों के रूप में फेक कॉल करते हैं। जैसे नमस्त! “मैं बैंक से बोल रहा हूं। आपका मिनिमम बैलेंस नहीं है या अकाउंट पर लेन-देन ब्लॉक हो गया है। आप ये जानकारियां कन्फर्म करा दें।

Must See: आजादी से पूर्व यहां चला था टंट्या मामा पर राजद्रोह का केस

फेक वाइ-फाइ हॉटस्पॉट
सार्वजनिक जगहों पर फेक वाइ-फाइ हॉटस्पॉट बनाते हैं। कनेक्ट करने वालों का डेटा चोरी कर लेते हैं। गलती से बैंकिंग करने पर नेट बैंकिंग की डिटेल सेव कर लेते हैं।

कैशबैक का ऑफर
डिजिटल डकैत पहले झांसा देकर खाते से जुड़ी जानकारी जुटाते हैं। फिर खाते से ऑनलाइन रकम साफ कर देते हैं। कई बार बिना ऑनलाइन शॉपिंग के ही खाते से रकम गायब हो जाती है।

Must See: बाघ की दहशत के चलते घरों में कैद किसान, रात में खेत पर जाने से रोका

ऐसे बच सकेंगे डिजिटल डकैती से
यूआरएलः गलत सोर्स से आने वाले किसी यूआरएल को क्लिक न करें। गलत प्रविष्टि को बैंक को तुरंत बताएं।
एटीएम पर न लें मददः एटीएम कियोस्क से पैसा निकालते समय किसी अजनबी की मदद न लें।
ऐप के लिएः एंड्रॉइड फोन से गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। आइओएस है तो ऐपल ऐप स्टोर का उपयोग करें।

Home / Bhopal / सजग रहें, साइबर ठग खाली कर देंगे आपका बैंक खाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो