scriptSDM ने पिता की शिकायत पर बड़े बेटे को दिया घर छोडऩे का आदेश, प्रॉपर्टी के लिए करता था परेशान | bharan poshan news | Patrika News
भोपाल

SDM ने पिता की शिकायत पर बड़े बेटे को दिया घर छोडऩे का आदेश, प्रॉपर्टी के लिए करता था परेशान

– माता-पिता दोनों सरकारी नौकरी से रिटायर हुए, मिलती है पेंशन, इस कारण नहीं सुनाया भरण पोषण देने का आदेश

भोपालOct 19, 2019 / 09:57 am

प्रवेंद्र तोमर

मकान पर कर्ज लेकर बेटे को आत्मनिर्भर बनाने वाले बुजुर्ग से बीमा कंपनी ने ऐंठे लाखों रुपए

मकान पर कर्ज लेकर बेटे को आत्मनिर्भर बनाने वाले बुजुर्ग से बीमा कंपनी ने ऐंठे लाखों रुपए

भोपाल। माता-पिता से मकान खरीदवाने के बाद भी बड़ा बेटा फिर से घर में घुस आया और आए दिन झगड़े करने लगा। पीडि़त पिता ने इसकी शिकायत एसडीएम बैरागढ़ मनोज वर्मा से की थी। कई बार की काउंसिलिंग के बाद भी बेटा नहीं माना तो शुक्रवार को एसडीएम ने बड़े बेटे को पिता का घर छोडऩे का आदेश सुनाया है। एक माह के अंदर बड़े बेटे को घर छोडऩा है।

बैरागढ़ निवासी हुंदराज बाधवानी ने अपने शिकायती आवेदन में बताया था कि दोनों पति पत्नी सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हुए हैं। पेंशन के 85 हजार रुपए मिलते हैं। बड़े पुत्र नरेंद्र बाधवानी की शादी 18 साल पहले हुई थी। थोड़ समय बाद वह परिवार से अलग हो गया। पिता ने उसे मकान खरीदकर भी दे दिया। लेकिन तीन साल पहले बड़ा बेटा परिवार सहित फिर से पिता के घर लौट आया। इसके बाद प्रॉपर्टी को लेकर आए दिन झगड़े होने लगे। एसडीएम ने सुनवाई के बाद ये आदेश सुनाया है। छोटा बेटा आनंद और उसकी पत्नी पिता की देखभाल करते हैं

Home / Bhopal / SDM ने पिता की शिकायत पर बड़े बेटे को दिया घर छोडऩे का आदेश, प्रॉपर्टी के लिए करता था परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो