भोपाल

Bhojshala Survey – कई अहम साक्ष्य मिले, 6 सप्ताह से आगे बढ़ सकता है सर्वे

Bhojshala Survey – The survey may extend beyond 6 weeks- एमपी में धार की भोजशाला का सर्वे का शुक्रवार को आठवां दिन है। धार भोजशाला के इतिहास से पर्दा उठाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) की टीम हाईकोर्ट के आदेश पर यह सर्वे कर रही है।

भोपालMar 29, 2024 / 02:49 pm

deepak deewan

सर्वे का समय आगे खिसकने की संभावना

Bhojshala Survey – The survey may extend beyond 6 weeks – एमपी में धार की भोजशाला का सर्वे का शुक्रवार को आठवां दिन है। धार भोजशाला के इतिहास से पर्दा उठाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) की टीम हाईकोर्ट के आदेश पर यह सर्वे कर रही है। सर्वे टीम संरक्षित इमारत इमारत की नींव तलाशने में जुटी है। नींव के लिए दूसरे दिन से खुदाई की जा रही थी। अब बीम नजर आया है। पिछले सात दिनों में कई अहम साक्ष्य भी मिले हैं। इससे सर्वे का समय आगे खिसकने की संभावना भी बढ़ गई है।

इंदौर हाईकोर्ट ने अभी 6 सप्ताह में सर्वे पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। अभी कई जगहों पर खुदाई की जानी है जिसके कारण एएसआई समयावधि बढ़ाने की मांग कर सकती है। सर्वे टीम खुदाई में मिले अवशेषों को सुरक्षित करते जा रही है।

सर्वे टीम भोजशाला के पिछले हिस्से में नींव की खुदाई कर रही है। शनिवार से इसकी शुरूआत हुई। यहां कई फीट गहराई तक खुदाई की जा चुकी है। हालांकि अब नींव की बीम मिलने की बात सामने आई है।

भोजशाला के उत्तरी हिस्से में भी कुछ पॉइंट को चिह्नित कर टीम ने खुदाई की है। इसमें कई अवशेष मिले हैं जोकि पुरानी समय में हुई टूट-फूट के हो सकते हैं। इन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एएसआइ ने कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इनमें मूर्तियों से जुड़े अवशेष हो सकते हैं। एएसआइ फिलहाल जांच संबंधित कोई भी जानकारी देने से स्पष्ट इंकार कर रही है।

हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा शुरु से ही लगातार दावा कर रहे हैं कि सर्वे में मंदिर होने के स्पष्ट प्रमाण मिल रहे हैं। सर्वे के बाद इस इमारत के सनातनी होने की बात कोर्ट में भी साबित हो जाएगी।

कहा जा रहा है कि भोजशाला के पिछले हिस्से में सर्वे टीम ने जीपीआर की मदद से कुछ स्थानों पर स्कैनिंग की थी। खुदाई में कई पुरातन अवशेष सामने आए। विशेषज्ञों का मानना है कि नींव से ही संरक्षित इमारत की वस्तुस्थिति पता चल पाएगी।

यह भी पढ़ें—’झांसी की रानी’ के पक्ष में सिंधिया, कांग्रेस पर भड़के, किया जोरदार कमेंट

Home / Bhopal / Bhojshala Survey – कई अहम साक्ष्य मिले, 6 सप्ताह से आगे बढ़ सकता है सर्वे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.