भोपाल

इंदौर-भोपाल का सबसे सस्ता सफर, किराया सुनकर खुश हो जाएंगे आप

अब सुरक्षित और आरामदायक सफर सौगात चंद रुपए के किराये में मिलने जा रही है.

भोपालAug 08, 2022 / 03:21 pm

Subodh Tripathi

इंदौर-भोपाल का सबसे सस्ता सफर, किराया सुनकर खुश हो जाएंगे आप

भोपाल. इंदौर से भोपाल और भोपाल से इंदौर आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खुशखबरी है, उन्हें अब सुरक्षित और आरामदायक सफर सौगात चंद रुपए के किराये में मिलने जा रही है, बस के माध्यम से इंदौर जाना शायद ही इससे कम किराये में और किसी बस से संभव होगा, इसलिए अगर आप भी इंदौर जा रहे हैं, तो टिकट बुक करने में देर नहीं करें। आईये जानते हैं वे कौन सी बसें हैं, जिनसे आपको बेहतरीन सफर की सौगात मिलने जा रही है।

आज से ही शुरू हुई नई सेवाएं
देश के पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी कोच सर्विसेस हृह्वद्गत्रश ने सोमवार यानी 8 अगस्त को भोपाल-इंदौर रूट पर नई सेवाएं शुरू करने की घोषणा कर दी है। जिसके माध्यम से आपको एक सुरक्षित और ग्रीनर राइड का आनंद मिलेगा, जिसकी आप बहुत ही आसानी से बुकिंग भी कर सकते हैं, यात्रियों को बेहतरीन सुविधाओं के साथ ये सेवाएं भोपाल-इंदौर रूट पर 349 रुपए प्रति सीट के स्पेशल ऑफर के साथ शुरू की जा रही है।

हाइटेक टेक्नोलॉजी से लैस है इंटर सिटी बस

NueGo कोच्स को इनोवेटिव टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। भोपाल-इंदौर के बीच प्रति घंटे के आधार पर चलाए जा रहे कोच्स के साथ इंटर-सिटी ट्रैवेलर्स के लिए एंड टू एंड सुविधा ऑफर करते हैं। भोपाल में कोच्स का रूट आईएसबीटी, भोपाल रेलवे स्टेशन, लालघाटी, सीहोर हो कर गुजरेगा, जबकि इंदौर में ये स्टार स्क्वायर, रेडिसन स्क्वायर, विजय नगर और सरवटे बस स्टैंड से होकर जाएगा।


एक कस्टमर सेंट्रिक ब्रांड, कोच मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्शन सहित 25 कड़े सुरक्षा जांच से गुजरते हैं। हर ट्रिप से पहले कोचों को सेनेटाइज किया जाता है और कोच पायलट्स का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता है। NueGo सर्विसेस में लाइव कोच ट्रैकिंग, ड्रॉप पॉइंट जियो-लोकेशन और मॉनिटर इन-कोच सीसीटीवी सर्विलांस की सुविधा उपलब्ध है। ये इलेक्ट्रिक कोच्स ट्रैफिक कंडिशंस में एयर कंडीशनर के साथ सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर चल सकते हैं। इन कोच्स ने सर्विसेस के शुरू होने तक के महीनों में दो लाख किलोमीटर रोड ट्रेल्स पहले ही पूरा कर ली हैं।

यह भी पढ़ें : 5 फीट तक खोले तवा डेम के 7 गेट खोले, नेशनल हाइवे बंद, वाहनों की लगी लाइन

NueGo के पास बेहतर तरीके से प्रशिक्षित और विनम्र कर्मचारी हैं। चुनिंदा शहरों में प्रीमियम लाउंज प्रदान करने के साथ ही यह कस्टमर असिस्ट और लगेज मैनेजमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, सर्विसेज में ऑन-टाइम परफॉर्मेंस के साथ लाउंज और ऑन बोर्ड क्यूरेटेड एफ एंड बी मेनू की सुविधा होगी। इस अवसर पर ग्रीनसेल मोबिलिटी के डायरेक्टर सतीश मंधाना ने कहा NueGo का उद्देश्य इंटर-सिटी रूट्स पर जीरो टेल पाइप उत्सर्जन के साथ सस्टेनेबल पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। NueGo अपनी वर्ल्ड क्लास इलेक्ट्रिक कोच सर्विसेस के साथ एक कंप्लीट ट्रैवेल एक्सपीरिएं देगा। इंटर-सिटी ट्रैवेलर्स के लिए सेफ्टी, समय की पाबंदी और सहूलियत पर फोकस करते हुए ‘ट्रैवल फर्स्ट क्लास’ अनुभव देती हैं। हृह्वद्गत्रश की सेवाएं जल्द ही दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-देहरादून रूट पर उपलब्ध होंगी।

Home / Bhopal / इंदौर-भोपाल का सबसे सस्ता सफर, किराया सुनकर खुश हो जाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.