scriptभैंसाखेड़ी में भी तालाब के अंदर एसटीपी, निगम ने नहीं हटाया | bhopal news | Patrika News
भोपाल

भैंसाखेड़ी में भी तालाब के अंदर एसटीपी, निगम ने नहीं हटाया

जिसे हटाने थे अवैध निर्माण, वह खुद लापरवाहरिकॉर्ड तोड़ बारिश से बड़ा तालाब लबालब हुआ तो नगर निगम की कारगुजारी भी सामने आ गई।  

भोपालJan 23, 2020 / 01:01 am

manish kushwah

भैंसाखेड़ी में भी तालाब के अंदर एसटीपी, निगम ने नहीं हटाया

भैंसाखेड़ी में भी तालाब के अंदर एसटीपी, निगम ने नहीं हटाया

भोपाल. अतिक्रमण, प्रदूषण से जूझ रहे बड़े तालाब के संरक्षण के लिए जिम्मेदार नगर निगम ही शहर की जीवनरेखा को जख्म दे रहा है। सीहोर नाके के आगे भैंसाखेड़ी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण के लिए तालाब के अंदर लोहे के एंगल गाड़ दिए गए हैं। गर्मियों में जब तालाब में पानी कम था, तब यहां सीमेंट-कॉन्क्रीट का बेस बनाकर एंगल लगाए गए थे। बारिश में पानी बढ़ा तो तालाब ने अपनी सरहद खुद बता दी। इसके बाद नगर निगम की हकीकत सभी के सामने आ गई। तालाब के अंदर बनाए जा रहे एसटीपी का काम शहरवासियों की जागरुकता से रुक गया, पर तालाब के सीने में गाड़े गए लोहे के एंगल और सीमेंट-कॉन्क्रीट का बेस अब तक नहीं हटाया गया। ये पहला मामला नहीं है, जब नगर निगम के जिम्मेदारों ने बड़े तालाब की सेहत को नुकसान पहुंचाया है। इसके पूर्व प्रेमपुरा सेवनियां गोंड में भी तालाब के अंदर एसटीपी बनाया जा रहा था। इसके लिए लोहे के एंगल और पिलर बनाए गए। ये सब अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। बोट क्लब पर ओपर थियेटर भी तालाब के अंदर बनाया गया है। पर्यावरणविदों को आशंका है कि फिलहाल पानी अधिक होने की वजह से नगर निगम निर्माण नहीं कर रहा है, पर जैसे ही पानी कम होगा, यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंंगे।

Home / Bhopal / भैंसाखेड़ी में भी तालाब के अंदर एसटीपी, निगम ने नहीं हटाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो