scriptरानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस छह दिन निरस्त, मुंबई से आने वाली 12 ट्रेनें अगले हफ्ते नहीं चलेंगी | bhopal rail | Patrika News
भोपाल

रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस छह दिन निरस्त, मुंबई से आने वाली 12 ट्रेनें अगले हफ्ते नहीं चलेंगी

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के ट्रैक पर जल भराव व भूस्खलन के कारण यातायात प्रभावित
 
रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस अगले छह दिन तक नहीं चलेगी। इस ट्रेन को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया है। इसके अलावा मंबई से आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस समेत अन्य 12 ट्रेनें 31 मई से लेकर 10 जून तक अलग-अलग तारीखों में नहीं चलेंगी। रेलवे के मुताबिक यात्री स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम में अपनी ट्रेनों की स्थिति देख लें। रेल सुविधा नंबर 136 पर काल करके जानकारी भी लें सकते हैं।

भोपालMay 19, 2022 / 06:14 pm

हर्ष पचौरी

indian-railways-irctc-changed-online-ticket-booking-rules.jpg

IRCTC ticket booking new rules : रेल यात्री ध्यान दें… आईआरसीटीसी ने बदल द‍िया ट‍िकट बुक करने का प्रोसेस, जानें नए न‍ियम।

ये ट्रेन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के ट्रैक पर जल भराव व भूस्खलन के कारण निरस्त की गई है। यह ट्रेन गुरुवार के अलावा 26 मई, 2, 9, 16, 23 एवं 30 जून को नहीं चलेगी। इसके अलावा मंबई से आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस समेत अन्य 12 ट्रेनें 31 मई से लेकर 10 जून तक अलग-अलग तारीखों में नहीं चलेंगी। रेल यातायात प्रभावित होने के बाद 12 से अधिक ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे के मुताबिक यात्री स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम में अपनी ट्रेनों की स्थिति देख लें। रेल सुविधा नंबर 136 पर काल करके जानकारी भी लें सकते हैं। इसके अलावा मंबई से आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस समेत अन्य 12 ट्रेनें 31 मई से लेकर 10 जून तक अलग-अलग तारीखों में नहीं चलेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

– 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष ट्रेन, हैदराबाद से तीन जून को।

– 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष ट्रेन, पांच जून।

– 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्स., 31 मई व सात जून।
– 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्स., एक व आठ जून को।

– 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, 31 मई, दो, तीन, पांच, छह, व सात जून।- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्स., एक, तीन, चार, छह, सात व आठ जून।
– 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्स., एक व आठ जून।

– 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्स., तीन व 10 जून को।

– 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स., आठ जून को।

– 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्स., 10 जून को।- 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्स., 10 जून को।
– 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स., चार जून को।

01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लमडिंग मण्डल में गत दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर ट्रैक पर जल भराव एवं भूस्खलन (लैंडस्लाइड) होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित रेल खंड पर चलने वाली कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 19.05.2022, 26.05.2022, 02.06.2022, 09.06.2022, 16.06.2022, 23.06.2022 एवं 30.06.2022 को प्रारंभिक स्टेशन (रानी कमलापति स्टेशन) से निरस्त रहेगी।

Home / Bhopal / रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस छह दिन निरस्त, मुंबई से आने वाली 12 ट्रेनें अगले हफ्ते नहीं चलेंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो