scriptबदले हुए रूट से चलेंगी यात्री ट्रेनें, इंक्वायरी करने के बाद ही यात्री शुरू करें सफर | bhopal railway news | Patrika News
भोपाल

बदले हुए रूट से चलेंगी यात्री ट्रेनें, इंक्वायरी करने के बाद ही यात्री शुरू करें सफर

पलवल रेल हादसा- भोपाल रेल मंडल ने जारी किया शेड्यूल

भोपालJan 24, 2022 / 01:13 am

Sumeet Pandey

बदले हुए रूट से चलेंगी यात्री ट्रेनें, इंक्वायरी करने के बाद ही यात्री शुरू करें सफर

बदले हुए रूट से चलेंगी यात्री ट्रेनें, इंक्वायरी करने के बाद ही यात्री शुरू करें सफर

भोपाल. मथुरा पलवल के पास शुक्रवार रात को हुए रेल हादसे के कारण रेलवे ने भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। इनमें अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें वाया गाजियाबाद-मितावली होकर चलाई जा रही हैं।
परिवर्तित मार्ग की ट्रेनें

1- गाड़ी संख्या 12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.05 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी

2- गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 14.05 बजे से 01.55 घंटा री-शेड्यूल होकर 16.00 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी
3- संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा गोवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.15 बजे से 01.25 घंटा री-शेड्यूल होकर 16.40 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी

4- गाड़ी संख्या 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.00 बजे से 01.00 घंटा री-शेड्यूल होकर 17.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी।
5- गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.10 बजे से 01.20 घंटा री-शेड्यूल होकर 17.30 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी।
हवाई कंपनियों ने यात्रियों को दी सलाह…कोहरे की स्थिति पता करके ही घर से एयरपोर्ट के लिए निकलें

बारिश और ठंड के मौसम के बीच तापमान में हो रही गिरावट के चलते राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह एवं शाम के वक्त गहरा कोहरा हो रहा है। एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि अनावश्यक विलंब से बचने के लिए यात्री राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इंक्वायरी काउंटर से अपनी फ्लाइट की बोर्डिंग स्थिति जरूर पता कर लें। अपग्रेड जानकारी लेने के बाद ही यात्री एयरपोर्ट की तरफ रवाना हों।
उल्लेखनीय है कि पिछले 1 सप्ताह के दौरान 12 से अधिक फ्लाइट को मौसम साफ नहीं होने की वजह से यात्रियों के फ्लाईट में बैठने के बावजूद घंटों रोकना पड़ा था। यही स्थिति दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद से आने वाली उड़ानों में भी बन रही है। भोपाल एयरपोर्ट पर मौसम साफ नहीं होने की स्थिति में आने एवं जाने वाली फ्लाइट को अनावश्यक विलंब से रवाना करना पड़ रहा है। मौसम साफ होने के बाद ही एयर ट्रेफिक कंट्रोलर से हवाई जहाज उड़ाने एवं जमीन पर उतारने की अनुमति मिलती है जिसके चलते यात्रियों को टर्मिनल या फ्लाइट के अंदर बैठ कर इंतजार करना होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो