scriptbhopal suiside | शीतल दास की बगिया में डूबकर युवती ने दी जान | Patrika News

शीतल दास की बगिया में डूबकर युवती ने दी जान

locationभोपालPublished: Jan 17, 2023 08:57:49 pm

शीतल दास की बगिया में डूबकर युवती ने दी जान

 

शीतल दास की बगिया में डूबकर युवती ने दी जान

 

शीतल दास की बगिया में डूबकर युवती ने दी जान

migrated_bird_in_bada_talab.jpg
शीतल दास की बगिया में डूबकर युवती ने दी जान

श्यामला हिल्स थाना अंतर्गत शीतल दास की बगिया बड़ा तालाब में कूदकर एक 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली।नूर महल कोतवाली इलाके में रहने वाले अकरम खान की 22 वर्षीय पुत्री नूरीन खान मंगलवार को गुमसुम अवस्था में बड़ा तालाब के पास पहुंची। यहां शीतल दास की बगिया के नजदीक पहुंच कर उसने तालाब में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद गोताखोर मोहम्मद शेख आसिफ ने घटना को देख लिया था। आसिफ जब तक मौके पर पहुंचकर युवती को तलाश पाता तब तक उसकी सांसे ठहर चुकी थी। नूरमहल निवासी नूरीन ने किन कारणों से तालाब में कूदकर आत्महत्या की है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर परिजनों का घटना के बाद से बुरा हाल है जिसके चलते उनके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.