scriptALERT: मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने पर 6 हजार एवं शराब पीकर ड्राइविंग पर 10 हजार जुर्माना | bhopal traffic news | Patrika News
भोपाल

ALERT: मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने पर 6 हजार एवं शराब पीकर ड्राइविंग पर 10 हजार जुर्माना

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, यातायात पुलिस ने न्यायालय में पेश किए प्रकरण, 99 फ़ीसदी मामले युवाओं से जुड़े

भोपालMay 05, 2022 / 11:41 pm

Sumeet Pandey

traffic police

traffic police

भोपाल. पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद शहर में पहली बार यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। इसके तहत मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर हल्ला मचाने वाले बाइकर को पकड़कर वाहन जब्त किए गए हैं एवं इन पर प्रति वाहन 6000 रुपए तक जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी न्यूनतम 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है। यातायात पुलिस ने जिला न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में आए 88 व्यक्तियों के खिलाफ 621 चालान के प्रकरण प्रस्तुत किए। इन व्यक्तियों द्वारा बार-बार सामान्य ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया जा रहा था। न्यायालय ने अलग-अलग प्रकरणों में कुल 1 लाख 58 हजार का जुर्माना शुल्क जमा कराया है। डीसीपी हंसराज ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए 3000 व्यक्तियों को ई चालान की राशि जमा करने के नोटिस भेजे गए थे। जो लोग नहीं आए उन्हें 14 मई तक सभी नोटिस का जवाब देना एवं जुर्माना राशि जमा करना अनिवार्य है अन्यथा पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
ऑन लाइन भर सकते हैं जुर्माना
नोटिस प्राप्त करने वाले वाहन मालिक echallan.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन जुर्माना जमा कर सकते हैं। नेशनल लोक अदालत में 30 अप्रेल से लेकर अभी तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर गाड़ी चलाने के 86 एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने के 53 मामले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत प्रस्तुत किए गए। मॉडिफाइड साइलेंसर एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ प्रस्तुत प्रकरण से ही ट्रैफिक पुलिस ने 7 लाख 34 हजार रुपए का जुर्माना न्यायालय के माध्यम से वसूल किया है।
99 फ़ीसदी मामले युवाओं से जुड़े

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई में 99 फ़ीसदी मामलों में युवाओं द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने की पुष्टि हुई है। मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट सड़क पर दौड़ाने वाले युवाओं को पकड़ने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर शराब पीकर बाइक चलाने वाले लोगों की धरपकड़ भी की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो