scriptपाकिस्तान से आया भाई, सैफ से मांगा 5000करोड़ की संपत्ति में बराबर का हक | Bollywood Actor Saif Ali Khan Brother Claims on Bhopal Nawab Property | Patrika News
भोपाल

पाकिस्तान से आया भाई, सैफ से मांगा 5000करोड़ की संपत्ति में बराबर का हक

पटौदी परिवार की संपत्ति पर इस नई दावेदारी ने भोपाल के अंतिम नवाब की 5000 करोड़ की संपत्ति को फिर से चर्चा का विषय बना दिया है।

भोपालOct 27, 2017 / 01:40 pm

sanjana kumar

Bollywood Actor, Saif Ali Khan, Bollywood Actor Saif Ali Khan, Bhopal Nawab Property, Bhopal Nawab

Bollywood Actor, Saif Ali Khan, Bollywood Actor Saif Ali Khan, Bhopal Nawab Property, Bhopal Nawab

भोपाल। हैरान हो गए न पर यही सच है कि पटौदी परिवार की संपत्ति पर इस नई दावेदारी ने भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां की 5000 करोड़ की संपत्ति को फिर से चर्चा का विषय बना दिया है। आप भी जानें कहां से आया कौन है ये शख्स और किस तरह जताई दावेदारी…
* पटौदी परिवार के संपत्ति विवाद में एक नया और हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
* दरअसल पाकिस्तान से एक शख्स ने दावा किया है कि वह सैफ अली खान का भाई है।
* और भाई होने के कारण नवाब खानदान की 5000 करोड़ की संपत्ति में उसका बराबर का हक है।
शुरू से ही विवादों में घिरी है आखिरी नवाब की संपत्ति

आपको बता दें कि वर्तमान में लंबे समय से नए-नए विवादों में घिरी नजर आने वाली भोपाल रियासलकाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां की संपत्ति शुरू से ही विवादों में घिरी रही है।
सैफ और शर्मिला लड़ रहे हैं लड़ाई
नवाब की इस 5000 करोड़ की संपत्ति के लिए अपनी दावेदारी रखने वाला पटौदी परिवार अब तक इसे लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। दरअसल शत्रु संपत्ति की जद में आने की वजह से उन्हें अपना ही हक पाने के लिए ये लंबी लड़ाई लडऩी पड़ रही है।
यह शख्स कर रहा है सैफ का भाई होने का दावा

अब तक सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर इस संपत्ति को पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले आरिफ मिर्जा ने भी अब इस प्रॉपर्टी को पाने के लिए बराबर की हिस्सेदारी का दावा किया है। आरिफ ने बाकायदा जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वह भी संपत्ति के बराबर के हकदार हैं।
जानें आरिफ ने कोर्ट में कैसे जताई दावेदारी

* लाहौर के आरिफ मिर्जा ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए ये दावा किया है कि उनकी मां भोपाल के पूर्व नवाब हमीदुल्लाह खान की बेटी की छोटी बेटी थीं।
* उनकी नानी राबिया सुल्तान का जन्म और उनकी मृत्यु भोपाल में ही हुई।
* इस आधार पर उन्हें पुश्तैनी संपत्ति में उनकी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।
* मंसूर अली खान पटौदी की मां साजिदा सुल्तान भी भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान की बेटी थीं।
* मंसूर अली खान का जन्म भोपाल में हुआ था।
* सैफ अली खान ने अपनी मां के उत्तराधिकारी के तौर पर भोपाल के नवाब परिवार का जिम्मा संभाला था।
दावे पर सैफ ने दी चुनौती

* जानकारी के मुताबिक आरिफ मिर्जा ने जबलपुर हाईकोर्ट में जो दावा पेश किया है, उस दावे को लेकर शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान ने आरिफ को कोर्ट में चुनौती दी है।
* जवाबी दावे में सैफ अली खान की तरफ से कहा गया है कि उनकी नानी साजिदा सुल्तान ही नवाब हमीदुल्ला खान पटौदी की इकलौती वारिस थीं।
* ऐसे में आरिफ का उनकी संपत्ति से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी जानें

* नवाब हमीदुल्लाह खान भोपाल के आखिरी नवाब थे।
* उनकी बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गई थीं।
* आबिदा के पाकिस्तान जाने पर उनकी छोटी बहन साजिदा संपत्ति की हकदार बनी थीं।
* नवाब मंसूर अली खान पटौदी यानी सैफ अली खान के पिता साजिदा के बेटे थे।
* वहीं, आरिफ मिर्जा का दावा है कि उनका जन्म नागपुर में हुआ और उन्होंने शिक्षा भी भारत में ही हासिल की थी।
* वे अपनी मां के साथ पाकिस्तान चले गए थे और वीजा संबंधी दिक्कतों के चलते भारत लौटकर नहीं आ सके थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो