scriptप्रदेश में 7 साल में 15 फीसदी बढ़े कैंसर के मामले, मौत में 20 प्रतिशत का इजाफा | Cancer cases increased by 15 in 7 years, death increased by 20 | Patrika News
भोपाल

प्रदेश में 7 साल में 15 फीसदी बढ़े कैंसर के मामले, मौत में 20 प्रतिशत का इजाफा

अनाज-फल-सब्जियों में पेस्टीसाइड का इस्तेमाल बड़ा कारण, राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

भोपालMay 08, 2021 / 08:09 am

Hitendra Sharma

cancer in madhya pradesh

भोपाल. प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे के सामने कोरोना के साथ ही कैंसर पर नियंत्रण बड़ी चुनौती है। क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम रिपोर्ट 2020 चौंकाती है। तमाम कोशिशों के बाद भी 7 साल में कैंसर के मामलों में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है। मौत के मामले 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े हैं। प्रदेश में नाक, मुंह, गला और स्तन कैंसर के मरीज सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। एक शोध के अनुसार कैंसर की सबसे बड़ी वजह अनाज, फल और सब्जियों में पेस्टीसाइड का इस्तेमाल है। इसके अलावा दूध, दही, घी जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावट भी कैंसर का कारण बन रहा है।

Must see: शताब्दी अनिश्चितकाल तक निरस्त, तीनों उड़ानें रद्द हुईं

केंद्रीय पूल से राज्य को मिली राशि (लाख में)

2015-16
2228.17
2016-17 1647.01
2017-18 178.05
2018-19 399.06
2019-20 530.77
2020-21
937.98
cancer_in_mp.png

एनपीसीडीसीएस के तहत केंद्र से मदद
केंद्र सरकार राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम यानी एनपीसीडीसीएस संचालित कर रही है। इसके तहत कैंसर की रोकथाम, जांच और इलाज के लिए उपयुक्त संस्थान में रेफर करना, जागरुकता लाना शामिल है। कुछ राज्यों में व्यापक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इनमें मप्र भी शामिल है। 30 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की जांच का लक्ष्य है।

Must see: संक्रमण से बचाने प्रदेश में लागू होगा बुरहानपुर मॉडल

दो पीढिय़ों तक खतरा
ज्यादा उत्पादन लेने के लिए फल-सब्जी उत्पादक पेस्टीसाइड का प्रयोग करते हैं। इन्हीं फल-सब्जी के सेवन से दो पीढिय़ां तक बीमारियों की चपेट में आ सकती हैं। किसान कीटों से फसलों की रक्षा के लिए डीडीटी, एल्ड्रिन, मैलाथियान और लिण्डेन जैसे कीटनाशकों का उपयोग कर रहे हैं। इसका मानव शरीर पर असर जानने जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में हुए शोध से पता चला है कि कीटनाशक मनुष्य शरीर में कैंसर रोग को जन्म दे रहे हैं।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना के चलते कैंसर नियंत्रण के प्रयासों पर प्रभाव पड़ा है। सरकार कैंसर नियंत्रण के लिए बड़ी कार्ययोजना तैयार कर रही है। लोगों को जागरूक कर कैंसर के कारणों को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814skq
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो