scriptपढ़ाई के साथ ही मिल सकती है बड़ी कंपनी में जॉब, यहां करा ले रजिस्ट्रेसन | career councling mela has organished in MLB college bhopal | Patrika News
भोपाल

पढ़ाई के साथ ही मिल सकती है बड़ी कंपनी में जॉब, यहां करा ले रजिस्ट्रेसन

जिले भर के छात्रों को विभिन्न आद्योगिक संस्थाओं के कार्य क्षेत्र को समझा कर उसके अनुरुप ही अपने कार्य क्षेत्र का विकास कराना ही है उद्देश्य

भोपालMar 14, 2018 / 07:16 pm

hitesh sharma

career meal
भोपाल। छात्रों को पढ़ाई के साथ ही रोजगार का लाभ देना एक सराहनीय कदम हैं, जिसका छात्रों को पूर्ण रुप से लाभ लेना चाहिए, साथ ही अपना स्वंय व्यवसाय कर के दूसरों को रोजगार प्रदान करने कि तरफ उन्मुख होना चाहिए। कुछ ऐसा ही कहना था विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह का।
मौका था, शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंर्तगत बुधवार को आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कैरियर मेले का। जिसका उद्देश्य जिले भर के छात्रों को विभिन्न आद्योगिक संस्थाओं के कार्य क्षेत्र को समझा कर उसके अनुरुप ही अपने कार्य क्षेत्र तथा व्यक्तित्व का विकास कराना है।

इस अवसर पर यहां जिले भर के सभी शासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्थानीय, प्रादेशिक, राष्ट्रीय उद्योगों, व्यवसायों, स्वरोजगार योजना एवं कौशल विकास के पाठ्यक्रम के बारे में सीधे ही रोजगार प्रदाताओं से जानकारी प्राप्त किया, जो उनके भविष्य निर्माण में मददगार साबित होंगें।

मेले के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह मौजुद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्क्षता ड़ॉ सुधा बैसा अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा भोपाल ने कि साथ ही प्राचार्य ड़ॉ. नीरज अग्निहोत्री, मेला समन्वयक ड़ॉ. महेंद्र सिंह , मेला प्रभारी ड़ॉ. ए. डी. सिंह, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी ड़ॉ अनुजा गुप्ता, ड़ॉ अरुणा खरे भी इस सत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कि।

राष्ट्रीय कंपनियां कर रही करियर काउंसलिंग

इस जिला स्तरीय करियर अवसर मेले में राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक स्तर कि कंपनियां छात्रों का करियर काउंसलिंग कर भविष्य निर्माण में मदद कर रहीं है।

जहां स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर विद्यार्थियों के लिए मौजुद विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं जैसे होर्टिकल्चर डिपार्टमेंट, एलआईसी, टेली, इग्नू, सोलर एनर्जी, साइबर क्राइम, एयर होस्टेस ट्रेंनिंग, सेल्फ टेंपरमेंट, प्रजापती ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रोजगार कार्यालय, क्रिस्प, उद्यानिकी एवं खाद्य विभाग भोपाल, रिफ्लेक्स टेक्नो डिस्टम, सामान्य स्वास्थ, बीएमआई, जैसी संस्थाएं छात्रों का मार्ग दर्शन कर रहीं है।

60 से भी ज्यादा स्टॉल में मिल रहा करियर ज्ञान

मेले में वर्धमान, दावत फूड, एजिस, लुपिन, आईएसबीसीटी, आईसेक्ट, एनआईटी, आईएफबीआई, फरफेक्ट रिसर्च आदि कंपनिया उपस्थित हैं, जो छात्रों को साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार दे रही है। साथ ही मेले में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा फूडकोर्ट के स्टॉल्स लगाय गये, इसके आलावा सभी शासकीय महाविद्यालयों के स्टॉल भी मौजुद हैं।

जिसमें आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पेपरमेड, डिशवॉश, होममेड आइटम्स, पेंटिंग्स आदि सामग्रियां छात्र-छात्राओं द्वारा स्वरोजगार से स्वालंबी बनो के तहत लगाई गयी हैं। वहीं छोटे कुटीर उद्योग में चन्देरी साडीयों जैसे लगभग 60 लगाये गए हैं।

लगभग 300 छात्रों हुए रजिस्टर्ड

इस जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले में स्थानीय हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी अपने अभिभावको के साथ उपस्थित होकर कैरियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी विषय विशेषज्ञों से सीधे प्राप्त की। दोपहर 11 से शाम 5 तक जारी इस मेले के पहले दिन ही लगभग 300 युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया।

Home / Bhopal / पढ़ाई के साथ ही मिल सकती है बड़ी कंपनी में जॉब, यहां करा ले रजिस्ट्रेसन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो