scriptCBSE Board EXAMS 2019: 10वीं-12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें डेटशीट | cbse exam datesheet for class 10th and 12th students | Patrika News
भोपाल

CBSE Board EXAMS 2019: 10वीं-12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें डेटशीट

10वीं कक्षा की 21 फरवरी से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से…

भोपालDec 24, 2018 / 02:42 pm

दीपेश तिवारी

CBSE 2019 exam

CBSE Board EXAMS 2019: 10वीं-12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें डेटशीट

भोपाल। cbse 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने डेटशीट जारी कर दी है। जिसके तहत 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक और 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक होनी है।
ज्ञात हो कि पिछले साल 12वीं बोर्ड की फिजिक्स के पेपर के दिन जेईई मेन्स का पेपर था। इसकी वजह से फिजिक्स का पेपर आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन इस बार सीबीएसई ने ये भी स्पष्ट किया है कि अबकि बार डेटशीट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 की शिफ्ट में होंगी। वहीं छात्र-छात्राओं को परीक्षा से आधे घंटे पहले ही आंसर शीट मिल जाएगी, जबकि प्रश्न पत्र 10.15 बजे मिल जाएगा।

10वीं क्लास की डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें: 10 cbse

ऐसे होगी परीक्षा की शुरुआत…
इस बार 12वीं क्लास का पहला पेपर हिंदी और संगीत विषय का होगा। वहीं 21 फरवरी से वैकल्पिक विषयों की परीक्षाओं की शुरुआत होंगी। जबकि कोर सब्जेक्ट्स के पेपर्स 7 मार्च से शुरू होंगे। इस दिन पहला पेपर गणित का होगा। इसके बाद 13 मार्च को विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा होगी।
12वीं बोर्ड की शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें: 12 cbse

जून में आएगा रिजल्ट!…
इस बार डेटशीट तैयार करते समय जेईई और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा का ध्यान रखा गया है। वहीं, इस बात का भी खासा ख्याल रखा गया है कि छात्रों को एक के बाद दूसरी परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले।
सीबीएसई से मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं और 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी हो जाएगा।

इधर, MP Board परीक्षा की डेट शीट जारी
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। यदि आप भी इस बार बोर्ड की परीक्षाएं देने जा रहे हैं तो बता दें कि शिक्षा मंडल ने बोर्ड के छात्रों के लिए यह टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कर दिया है।

Home / Bhopal / CBSE Board EXAMS 2019: 10वीं-12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें डेटशीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो