script9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए मौका: 20 फरवरी तक सुधार सकते हैं अपनी गलतियां, फिर लगेंगे 300 रुपए | Chance for students from 9th to 12th: correct your mistakes by 20 Feb | Patrika News
भोपाल

9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए मौका: 20 फरवरी तक सुधार सकते हैं अपनी गलतियां, फिर लगेंगे 300 रुपए

नामांकन और परीक्षा आवेदन-पत्र में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग, शुल्क छूट श्रेणी आदि में संशोधन किया जा सकेगा।

भोपालFeb 04, 2021 / 01:53 pm

Pawan Tiwari

9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए मौका: 20 फरवरी तक सुधार सकते हैं अपनी गलतियां, फिर लगेंगे 300 रुपए

9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए मौका: 20 फरवरी तक सुधार सकते हैं अपनी गलतियां, फिर लगेंगे 300 रुपए

भोपाल. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को परीक्षा फार्म में की गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा आवेदन-पत्रों में 5 फरवरी 2021 से ऑनलाइन संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी प्राचार्य अपनी संस्था के माध्यम से भरे गये नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।
शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मण्डल परीक्षाओं के लिए भरे गये नामांकन और परीक्षा आवेदन-पत्र में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग, शुल्क छूट श्रेणी आदि में संशोधन किया जा सकेगा। मंडल ने 5 फरवरी से निर्धारित तिथि के पश्चात 20 फरवरी तक 25 रूपये प्रति छात्र एवं 05 मार्च 2021 तक 300 रूपये प्रति छात्र संशोधन शुल्क निर्धारित किया है। मण्डल के निर्देशो के अंतर्गत कक्षा 9वीं,10वीं,11वीं में किसी भी नाम के प्रथम केरेक्टर के संशोधन, कक्षा 9वीं,10वीं तथा कक्षा 12वीं में केवल अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण छात्रों में छात्र, पिता, माता का नाम, जन्म तिथि एवं फोटो में से दो से अधिक श्रेणी में संशोधन और कक्षा 12वीं में अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम, माता-पिता के नाम में संशोधन की अनुमति नहीं होगी।
वर्ष 2021 की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन (माध्यम या विषय) परिवर्तन मान्य नहीं किया जाएगा। मण्डल ने यह निर्देश मण्डल से मान्यता,संबद्धता प्राप्त संस्थाओं को देने के साथ ही मंडल की बेवसाईट www.mpbse.nic.in पर भी अपलोड किए है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z3qjg

Home / Bhopal / 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए मौका: 20 फरवरी तक सुधार सकते हैं अपनी गलतियां, फिर लगेंगे 300 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो