भोपाल

करीब 2 घंटे तक बंद रहेंगे ये आम रास्ते, इन जगहों से न करें आना-जाना

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का तीन दिवसीय दौरा आज से-यातायात में असुविधा होने पर 0755-2677340, 2443850 पर करें फोन-शाम 6 से 7.30 बजे तक लालघाटी से गांधी नगर तिराहे तक वाहन नहीं जा सकेंगे

भोपालMay 27, 2022 / 12:30 pm

Ashtha Awasthi

traffic system

भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के भोपाल आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक मैनेजमेंट एवं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के निर्देशन में गुरुवार को दो हजार से ज्यादा जवानों ने सिक्योरिटी मॉक ड्रिल में भाग लिया। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 7 एसपी एवं 80 एडिशनल एसपी कुल 2000 से ज्यादा पुलिस जवानों के साथ फील्ड पर तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति शुक्रवार शाम स्टेट हैंगर से राजभवन पहुंचेंगे। 28 को भोपाल रहेंगे। 29 मई को उज्जैन रवाना होंगे।

● शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7.30 तक स्टेट हैंगर से लालघाटी, वीआईपी रोड, राजभवन मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा।

● शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7.30 तक इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।

● राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हे हलालपुर बस स्टैंड जाना है वे शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7.30 तक मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी।

● राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हे नादरा बस स्टैण्ड की ओर जाना है वे इस समय में मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा , करौंद, बेस्टप्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।

● नादरा बस स्टैंड से राजगढ़-ब्यावरा, इंदौर-उज्जैन की ओर जाने वाली बसें उपरोक्त समय में नादरा बस स्टैंड से जेपी नगर तिराहा, बेस्ट प्राइज तिराहा, करौंद चौराहा, गांधीनगर तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगी।

● शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7.30 तक लालघाटी चौराहे से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे की ओर एवं गांधी नगर तिराहे, नरसिंहगढ़ तिराहे से लालघाटी की ओर सभी प्रकार के मध्यम एवं बड़े मालवाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त वाहन भी शामिल है, ये प्रतिबंधित रहेंगे।

Home / Bhopal / करीब 2 घंटे तक बंद रहेंगे ये आम रास्ते, इन जगहों से न करें आना-जाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.