scriptइंडस्ट्रियल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ | Chief Minister Kamal Nath to address industrial round table conference | Patrika News
भोपाल

इंडस्ट्रियल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

14 फरवरी को नई दिल्ली में होगी कॉन्फ्रेंस शामिल होगीं देश की प्रमुख कंपनियाँ
 

भोपालFeb 13, 2020 / 10:23 pm

Arun Tiwari

इंडस्ट्रियल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

इंडस्ट्रियल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमलनाथ 14 फरवरी को नई दिल्ली में मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित की जा रही राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस के दोनों सत्रों के आरंभ में विशेष उद्बोधन देंगे। कमलनाथ प्रथम सत्र में पूर्वांह 10.50 बजे और द्वितीय सत्र में अपरान्ह 2.32 बजे विशेष उद्बोधन देंगे। कॉन्फ्रेंस में लगभग 36 टेक्सटाइल और 41 फूड प्रोसेसिंग कंपनियाँ शामिल हो रही हैं।
नई दिल्ली में होटल ताजमहल पैलेस के मुमताज हॉल में आयोजित की जा रही राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव जल-संसाधन एम. गोपाल रेड्डी, अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मनु श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल तथा प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में पूँजी निवेश के प्रस्तावों पर विचार-विनिमय करेंगे।
कॉन्फ्रेंस में प्रथम सत्र में सुबह 10.30 बजे प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजौरा का स्वागत भाषण होगा। इसके बाद चेयरमेन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन टेक्सटाइल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एपारेल दिलीप गौर आरंभिक संबोधन देंगे। मुख्य सचिव मोहंती द्वारा कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। कॉन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ओपन हाउस डिस्कशन के बाद प्रमुख सचिव डॉ. राजौरा संबोधन देंगे।
सांध्यकालीन सत्र की शुरूआत दोपहर 2.15 बजे डॉ. राजौरा के स्वागत भाषण से होगी। इसके बाद को-चेयरमेन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर फूड्स एण्ड रिफ्रेशमेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) सुधीर सीतापति संबोधन देंगे। उसके बाद मुख्य सचिव मोहन्ती का प्रेजेन्टेशन होगा। मुख्यमंत्री के विशेष उद्बोधन के बाद ओपन हाउस डिस्कशन होगा। अंत में प्रमुख सचिव डॉ. राजौरा समापन भाषण होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो