scriptपार्क पर ताला लगा होने पर मायूस हो जाते हैं बच्चे | Children get frustrated when the park is locked | Patrika News
भोपाल

पार्क पर ताला लगा होने पर मायूस हो जाते हैं बच्चे

सब कुछ खुला पर बीएचईएल का पार्क अभी भी बंद है

भोपालDec 10, 2020 / 01:03 am

Rohit verma

पार्क पर ताला लगा होने पर मायूस हो जाते हैं बच्चे

पार्क पर ताला लगा होने पर मायूस हो जाते हैं बच्चे

भोपाल. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया के तहत बाजार से लेकर मॉल और टॉकीज तक सबकुछ खुल चुका है, लेकिन भेल का पार्क अब भी बंद पड़ा है। स्थानीय रहवासी मास्टर प्रतीक ने बताया कि पिछले दिनों छोटे भाई-बहनों के साथ पार्क गया था तो पता चला कि पार्क बंद है।
भेल प्रबंधन ने पार्क को नहीं खोला है। भेल से लेकर रायसेन रोड तक की लाखों की आबादी के बीच यह चुनिंदा पार्क है वह भी नहीं खुले हैं तो बच्चे कहां जाएं। पिछले कई महीनों से स्कूल बंद है। कोरोना के चलते बच्चों को बाहर जाने को भी नहीं मिल रहा है, ऐसे में वे पापा-मम्मी के साथ पार्क जाने की जिद करते हैं।
रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते बहुत से परिवार घूमने निकलते हैं, लेकिन ऐसे में जब पार्क पर ताला लगा मिलता है, तो बच्चे मायूस हो जाते हैं। बड़े तो मॉल या मार्केट जाकर घूम लेते हैं, लेकिन बच्चों का मन वहां नहीं लगता। सरकार और भेल को बच्चों के सभी पार्क तुरंत खोलने चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो