scriptपक्का हुआ: कलेक्टर ने मारा था थप्पड़ | Clash between Datiya collector and engineer, report submit to government | Patrika News
भोपाल

पक्का हुआ: कलेक्टर ने मारा था थप्पड़

जांच अधिकारी खांडेकर ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, थप्पड़ की घटना की पुष्टि

भोपालNov 03, 2015 / 07:47 am

Anwar Khan


भोपाल। दतिया कलेक्टर प्रकाशचंद्र जागरे और इंजीनियर कमल किशोर सिंगारे के थप्पड़ प्रकरण में जांच अधिकारी प्रमुख सचिव दीपक खांडेकर ने रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। इसमें थप्पड़ की घटना की पुष्टि की गई है।

वन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक खांडेकर ने सोमवार को दोपहर में मुख्य सचिव कार्यालय को अपनी जांच रिपोर्ट जमा करा दी। यह जांच रिपोर्ट मंगलवार को मुख्य सचिव अंटोनी डिसा के हाथों में पहुंच जाएगी। शाम को मुख्य सचिव ने इस रिपोर्ट की जानकारी भी ली।

जांच अधिकारी दीपक खांडेकर का कहना है कि जांच रिपोर्ट गोपनीय है इसलिए उस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इधर अब इंजीनियर्स मंगलवार को मुख्य सचिव अंटोनी डिसा से मिलने जाएंगे। मप्र डिप्लोमा इंजीयिनर संघ के प्रांताध्यक्ष कपिलदेव त्यागी का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अब हम मुख्य सचिव से मिलेंगे। यदि कलेक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई तो हड़ताल तय है।

Hindi News/ Bhopal / पक्का हुआ: कलेक्टर ने मारा था थप्पड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो