scriptपातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम अमर क्रांतिकारी टंट्या भील पर होगा | cm shivraj singh | Patrika News
भोपाल

पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम अमर क्रांतिकारी टंट्या भील पर होगा

4 दिसम्बर को अमर क्रांतिकारी टंट्या भील को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पातालपानी में होगा भव्य कार्यक्रमटंट्या के जन्म स्थान बड़ोदा अहीर की मिट्टी लेकर निकलेगी कलश यात्राएक यात्रा सैलाना से भी होगी आरंभ

भोपालNov 23, 2021 / 10:01 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

CM Shivraj Singh Chouhan Statement

CM Shivraj Singh Chouhan Statement


अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म-दिवस एवं सुशासन दिवस 25 दिसम्बर से 26 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान
कल्याण कार्यक्रमों के हितलाभ एवं सुविधाएँ, लोगों तक सरलता से पहुँचाना है अभियान का उद्देश्य
24 नवम्बर के महा टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराएँ
कोरोना का टीका लगवाना प्रदेशवासियों का कर्त्तव्य
मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर और स्वच्छता में उपलब्धि अर्जित करने वाले निकायों को दी बधाई
इंदौर ने किया जन-भागीदारी पर स्वच्छता का अद्भुत मॉडल विकसित
अगले साल के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निकाय अभी से करें विशेष प्रयास
प्रभारी मंत्री जिलों में खाद आपूर्ति और धान खरीदी की निरंतर करें समीक्षा
मुख्यमंत्री चौहान का गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के लिए माना आभार
मुख्यमंत्री चौहान को स्वच्छता में प्रदेश की उपलब्धि के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित सभी मंत्रियों ने दी बधाई
मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को किया संबोधित

भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 4 दिसंबर को अमर क्रांतिकारी टंट्या भील को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के उद्देश्य से पातालपानी में भव्य कार्यक्रम किया जाएगा। टंट्या मामा ने शोषण के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए स्वयं का बलिदान कर दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टंट्या भील की स्मृति को अक्षुण रखने के लिए पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम अमर क्रांतिकारी टंट्या भील रेलवे स्टेशन करने का प्रस्ताव केन्द्र शासन को तत्काल भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व अपने संबोधन में यह बात कही। मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम गायन के साथ आरंभ हुई।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वीर टंट्या भील को जबलपुर जेल में फाँसी दी गई थी। उनका अंतिम संस्कार महू के पास पातालपानी में हुआ था। वे हमारे पूज्यनीय हैं। राज्य सरकार ने तय किया है कि पूरे सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। टंट्या मामा का जन्म खण्डवा जिले में पंधाना के पास बड़ोदा अहीर गाँव में हुआ था। बड़ोदा अहीर की मिट्टी कलश में लेकर यात्रा आरंभ होगी। इसी प्रकार एक यात्रा सैलाना से भी आरंभ होगी। यह यात्राएँ 3 दिसम्बर को धार में आकर मिलेंगी और 4 दिसम्बर को पातालपानी पहुँचेंगी। यात्रा खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, उज्जैन, रतलाम, इंदौर जिलों से गुजरेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इन जिलों के प्रभारी मंत्री, जिलों के कलेक्टर और विभिन्न संगठनों से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले-वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा” पंक्ति कार्यक्रम के लिए प्रेरणा-स्त्रोत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आजादी-75 वें वर्ष में सभी शहीदों और अमर क्रांतिकारियों को याद करने और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के भाव के अनुरूप यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जन्म-दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। अतः 25 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रदेश में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। जन-सामान्य के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में उन्हें मिल रहे हितलाभ और सुविधाएँ प्रत्येक व्यक्ति को सरलता से मिलें, इसमें कोई परेशानी न आए, यह सुनिश्चित करना अभियान का उद्देश्य होगा। जो हितलाभ और सुविधाएँ जिस विभाग की हों, वे विभाग समीक्षा कर लें। हितग्राहियों तक सुविधाएँ सरलता से पहुँचाने में यदि किसी प्रकार के सुधार की आवश्यकता हो तो ऐसे सुधारों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में चल रहे अधोसंरचना संबंधी बड़े कामों की 25 दिसंबर से पहले एक बार समीक्षा आवश्यक रूप से कर लें।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 24 नवम्बर को पुन: टीकाकरण महाअभियान है। कोरोना से संबंधित सभी प्रतिबंध राज्य सरकार द्वारा समाप्त कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि कल हुए कोरोना टेस्ट में प्रदेश में 12 केस पॉजीटिव आए हैं। बारह केस अधिक नहीं है, पर यह संख्या इकाई से दहाई में आई है। कुल 12 लोग ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में लगभग 90 एक्टिव केस हैं। अत: टीकाकरण आवश्यक है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों का यह कर्त्तव्य है कि वे कोरोना का टीका लगवाएँ। सरकारी कर्मचारियों के साथ कॉलेज, स्कूल, हॉस्टल में टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिलों के प्रभारी मंत्री दिसम्बर अंत तक अपने-अपने जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए वातावरण निर्माण और सघन प्रयास सुनिश्चित करें।

Home / Bhopal / पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम अमर क्रांतिकारी टंट्या भील पर होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो