scriptसीवेज की नई लाइन डाली नहीं, पुरानी तोड़ दी | Colony | Patrika News
भोपाल

सीवेज की नई लाइन डाली नहीं, पुरानी तोड़ दी

कोलार की कावेरी कॉलोनी के रहवासी नगर निगम की लापरवाही के चलते एक साल से परेशान हैं

भोपालNov 28, 2020 / 12:34 am

Pradeep Kumar Sharma

सीवेज की नई लाइन डाली नहीं, पुरानी तोड़ दी

सीवेज की नई लाइन डाली नहीं, पुरानी तोड़ दी

भोपाल. कोलार की कावेरी कॉलोनी के रहवासी नगर निगम की लापरवाही के चलते एक साल से परेशान हैं। रहवासी शैलेंद्र श्रीवास्तव बताते हैं कि निगम अमले ने सीवेज लाइन के लिए नवंबर 2019 में खुदाई की थी। इसमें उनके यहां की पुरानी सीवेज लाइन तोड़ दी। बाद में पत्थर व अन्य दिक्कत बताकर काम बंद कर दिया। टूटी लाइन की मरम्मत नहीं की जा रही है। जिसके चलते गंदा पानी व गंदगी निकलकर सड़क पर फैल रही है। घर के सामने पानी भरा हुआ है। पूरा मोहल्ला बदबू और मच्छरों से परेशान है। कई बार नगर निगम के अधिकारियों को फोन किया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो पूरे क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाएगी।
रहवासियों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी सुनवाई न होने से परेशानी बढ़ती जा रही है। कोरोना से हम सभी पहले से ही परेशान हैं, वहीं सीवेज के गंदे पानी ने मुसीबत और बढ़ा दी है। कई बार इनसे गुजकर मवेशी क्षेत्र में पहुंचते हैं, तो पूरे क्षेत्र में गंदगी हो जाती है। बदबू से भी जीना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने बताया कि मेहमान भी आने में संकोच करते हैं।

Home / Bhopal / सीवेज की नई लाइन डाली नहीं, पुरानी तोड़ दी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो