scriptनगर निगम में कॉलोनी का हस्तांतरण हो तो मिले राहत | Colony | Patrika News
भोपाल

नगर निगम में कॉलोनी का हस्तांतरण हो तो मिले राहत

न्यू चौकसे नगर सोसाइटी का नगर निगम में हस्तांतरण नहीं होने से काफी दिक्कतें हो रही है

भोपालDec 09, 2020 / 12:21 am

Pradeep Kumar Sharma

नगर निगम में कॉलोनी का हस्तांतरण हो तो मिले राहत

नगर निगम में कॉलोनी का हस्तांतरण हो तो मिले राहत

भोपाल. न्यू चौकसे नगर लांबाखेड़ा जोन 17 एसबीआई गृह निर्माण सोसायटी में रहने वाले बलराम गुप्ता का कहना है कि 40 साल पहले बनी कॉलोनी का नगर निगम ने अब तक जिम्मा नहीं लिया है। सोसाइटी का नगर निगम में हस्तांतरण नहीं होने से काफी दिक्कतें हो रही है। यहां के खाली प्लॉट की अवैधतौर पर खरीद फरोख्त हो रही तो कॉलोनी को छोटी छोटी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता है। जबकि हम लोग प्रॉपर्टी टैक्स और सफाई टैक्स पूरा जमा करते हैं। यदि सुविधा नहीं मिलेगी, तो परेशानियां बढ़ती जाएंगी।
स्थानीय लोगों को कहना है कि कॉलोनी में रखरखाव की कमी और लगातार अवैध निर्माणों की वजह से मच्छरों और गंदगी कर समस्या बढ़ गई है। इससे बीमारियां फैल रही हैं। यहां के ट्यूबवेल में सीवेज का पानी आ रहा है, निगम व प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। कॉलोनी को नगर निगम में हस्तांतरण नहीं हुआ है इसलिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर कहा जाता है कि ये निजी समस्या है और खारिज कर दिया जाता है। टैक्स जमा कर रहे हैं, ऐसे में कम से कम सफाई की सुविधा मिलना ही चाहिए। कई बार कॉलोनी के रहवासियों ने खुद सफाई अभियान चलाया, लेकिन वह लंबे समय तक चल नहीं सका, इसमें सरकारी तंत्र का सहयोग अपेक्षित था, जो नहीं मिला। हम सभी की मांग है कि सरकार इस दिशा में काम करे और कॉलोनी की समस्याओं का निराकरण करे।

Home / Bhopal / नगर निगम में कॉलोनी का हस्तांतरण हो तो मिले राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो