scriptDiwali Gift : 250 ग्राम पेट्रोल के साथ मिठाई के डिब्बे में रखकर बांटी सब्जियां | Congress distributed 250 grams of petrol and vegetables | Patrika News
भोपाल

Diwali Gift : 250 ग्राम पेट्रोल के साथ मिठाई के डिब्बे में रखकर बांटी सब्जियां

पेट्रोल व डीजल के दाम 50 रुपए के आसपास थे जो बढ़कर 100 रुपए से अधिक हो गए.

भोपालNov 11, 2021 / 12:01 pm

Subodh Tripathi

Diwali Gift : 250 ग्राम पेट्रोल के साथ मिठाई के डिब्बे में रखकर बांटी सब्जियां

Diwali Gift : 250 ग्राम पेट्रोल के साथ मिठाई के डिब्बे में रखकर बांटी सब्जियां

विदिशा. महंगाई का विरोध कांग्रेस ने अनूठे तरीके से किया है। शहर के मुख्य चौराहे पर आवाजाही करने वाले लोगों को 250 ग्राम पेट्रोल की शीशी और मिठाई के डिब्बे में सब्जियां रखकर बांटी गई।

महंगाई के विरोध में माधवगंज पर बुधवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन कर दीपावली उपहार के रूप में स्टॉल लगाकर 250 ग्राम की पेट्रोल की शीशी और मिठाई के डिब्बे मेंं आलू, प्याज व टमाटर लोगों को वितरित किए।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कांग्रेस शासन में पेट्रोल व डीजल के दाम 50 रुपए के आसपास थे जो बढ़कर 100 रुपए से अधिक हो गए लेकिन केंद्र सरकार महंगाई कम नहीं कर पा रही। कांग्रेस नेता विवेक ठाकुर ने कहा कि दीपावली पर उपहार में मिठाई गिफ्ट की जाती है, लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का सब्जियों के पैकेट व पेट्रोल की शीशी गिफ्ट कर विरोध जताया। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अरुण अवस्थी, आशीष माहेश्वरी सहित ऋषभ यादव, लकी मालवीय, बलराम शर्मा, शुभम कुशवाह अभिषेक आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो