scriptहाईवे सहित 600 करोड़ रुपए से हो रहा सड़कों का निर्माण | Construction of roads with highway, 600 crores | Patrika News
भोपाल

हाईवे सहित 600 करोड़ रुपए से हो रहा सड़कों का निर्माण

चौतरफा सड़क निर्माण से बदलेगी औद्योगिक शहर की तस्वीर

भोपालMay 02, 2019 / 09:24 pm

Rohit verma

dovelepment

हाईवे सहित 600 करोड़ रुपए से हो रहा सड़कों का निर्माण

भोपाल/मंडीदीप. औद्योगिक शहर में चौतरफा सड़क निर्माण होने से यहां की तस्वीर जल्द ही बदली-बदली नजर आएगी। दरअसल, शहर में एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित नगर पालिका की ओर से करीब 600 करोड़ की लागत से अलग-अलग सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इन सड़कों के बनने के बाद जहां शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी, वहीं आए दिन लगने वाले जाम एवं सड़क हादसों में भी कमी आएगी।

हाईवे को जोड़कर सभी सड़कों का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा हो जाएगा। इस वर्ष के अंत तक हाईवे के एक भाग का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम की ओर से भोपाल से जबलपुर के बीच हाईवे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके तहत मिसरोद से सरांकिया तक 8 लेन हाईवे का निर्माण हो रहा है।

 

इस पर विभाग द्वारा करीब 529 करोड़ रुपए खर्च की जा रही है। निर्माण एजेंसी द्वारा हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं समरधा से मिसरोद के बीच हाईवे के एक भाग का काम भी 50 फीसदी हो चुका है। नगरीय क्षेत्र में कलियासोत नदी पर पुल व एचईजी घाटी को काटकर सड़क निर्माण का काम तेज गति से चल रहा है। माना जा रहा है इस वर्ष के अंत तक हाईवे के एक भाग का काम पूरा हो जाएगा।

यहां भी हो रहा निर्माण
शहर को ग्रामीण क्षेत्रों से जोडऩे वाली मुख्य सड़क मंडीदीप, पिपलिया गज्जू, पोलाहा रोड तथा मंडीदीप दाहोद नूरगंज सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया जा रहा है। इसमें मंडीदीप से पिपलिया गज्जू तक सीसी सड़क और वहां से पोलाहा, नांदोर तक डामर सड़क बनाई गई है।

दाहोद रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज से सुन्दरम बिहार तक सीसी सड़क तथा आगे डामर सड़क बनाई जा रही है। दोनों सड़कों का काम तीन माह में पूरा हो जाएगा। इससे वार्ड 23, 24 की दो दर्जन कॉलोनियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।

स्टेशन रोड : नगर पालिका द्वारा शहर की जीवन रेखा कहलाने वाले स्टेशन रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत हाईवे से रेलवे ओवर ब्रिज तक सड़क के एक ओर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सड़क के दूसरी ओर का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। नपा इस पर करीब 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर रही है। इसके बनने से मुख्य बाजार सहित नगर के करीब आधा दर्जन वार्ड के रहवासियों को लाभ मिलेगा।


स्टेशन रोड शहर की मुख्य सड़क है। इसका 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अगले एक माह में नवनिर्मित सड़क से यातायात शुरू हो जाएगा।
ज्योति सुनेरे, पीएमओ नपा मंडीदीप

भोपाल जबलपुर निर्माणाधीन हाईवे का मिसरोद से मंडीदीप के बीच 8 लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसका 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
पवन अरोरा, प्रोजेक्ट मैनेजर एमपीआरडीसी

Home / Bhopal / हाईवे सहित 600 करोड़ रुपए से हो रहा सड़कों का निर्माण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो