भोपाल

सिंधिया व कलेक्टर पर टिप्पणी को लेकर MP में मचा बवाल, वर्तमान सांसद को चेताया

कलेक्टर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसद को चेताया आप सांसद बने हैं, सिंधिया नहीं बन गए…

भोपालAug 28, 2019 / 02:18 pm

दीपेश तिवारी

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया और कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा को लेकर की गई सांसद केपी यादव की टिप्पणी से MP के अशोकनगर व गुना में बवाल मच गया है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, कमलनाथ की सरकार है। हम कलेक्टर के साथ हैं और उनके अपमान का बदला लेंगे। यहां के नेता सिंधिया हैं, आप सांसद हैं सिंधिया नहीं बन गए हैं। सिंधिया नेता थे, नेता रहेंगे और सिंधिया ही नेता हैं।
यह बात अशोकनगर विधायक जजपालसिंह जज्जी ने मंगलवार को तुलसी पार्क पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही। वे सांसद केपी यादव द्वारा कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में बोल रहे थे। सौ, दो सौ लड़के अर्धनग्न अवस्था में खड़े हैं। फिर कह रहे हो कलेक्टर हमारे बीच आएं।
ज्ञात हो कि भाजपा ने सोमवार को पंचायतों के परिसीमन में भ्रष्टाचार को निर्देशों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इसी दौरान सांसद केपी यादव ने कलेक्टर पर टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान सांसद की सदस्यता रद्द करने और उन पर कार्रवाई की मांग की गई। प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
केपी यादव और भाजपा बौखलाई
मुंगावली विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव ने भी कहा कि सत्ता हाथ से चली गई, इसलिए सांसद केपी यादव और भाजपाई बौखला रहे हैं। हमने इनसे मंचों से चार पांच दिन धर्म की बात सुनी है, महिलाओं के सम्मान की बात सुनी है तो सोचा बुद्धि आ गई होगी। लेकिन वे तो बुद्धिहीन हैं। प्रदर्शन में कहा गया कि सांसद ने बेवजह अपना रौब बताने के लिए यह व्यूह रचा था।
इस दौरान परमीशन की कॉपी भी दिखाई गई और बताया गया कि इस पर साफ लिखा है कि तहसीलदार ज्ञापन लेने आएंगे, तो किस जिद पर वहां पर इतना रौब बताने गए थे।

ये बोले थे भाजपा सांसद केपी यादव : controversial statement …
दरअसल शिवपुरी-गुना के भाजपा सांसद केपी यादव अमार्यादित बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। सोमवार को अशोकनगर जिले में ग्राम पंचायतों परिसीमन को लेकर यादव भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वे कलेक्टर मंजू शर्मा को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जब महिला कलेक्टर मौके पर नहीं पहुंचीं तो गुस्साए यादव ने मीडिया से कहा कि कलेक्टर मैडम यहां नहीं आ रही हैं, जबकि वे पूर्व सांसद के चरण चुंबन करने गांव-गांव पहुंच जाती थीं। अगर एक सांसद कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर ज्ञापन लेने न आए तो फिर यही होगा कि मैं यहीं सड़क पर बैठकर धरना दूंगा। यादव लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी सीट पर कांग्रेस के दिग्गज सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर संसद में पहुंचे हैं।
बयान अशोभनीय है: कलेक्टर
वहीं सांसद के इस बयान पर कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि इस तरह का बयान देना अत्यंत अशोभनीय है। केपी यादव एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं। उन्हें महिलाओं के लिए सोच विचार कर भाषा का उपयोग करना चाहिए। कलेक्टर इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ, मुख्य सचिव एसआर मोहंती और आइएएस एसोसिएशन को लिखित शिकायत कर सकती हैं।
protest_for_scindiag.jpg
इधर, गुना में भी भाजपा सांसद यादव के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिला कांग्रेस नेत्रियां:
वहीं दूसरी ओर गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. केपी यादव के खिलाफ गुना की सड़कों पर भी महिला कांग्रेस की नेत्रियां उतरीं। उ
न्होंने महिला कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वंदना मांडरे और महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अलका बिन्दल के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें अशोकनगर की महिला कलेक्टर मंजू शर्मा को अपमानित करने और अशोभनीय टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही है।

महिला कांग्रेस और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी नेहरू पार्क पर एकत्रित हुए, जहां से जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने एसडीएम शिवानी रायकवार को एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन को सौंपने से पूर्व महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अलका मनोज बिन्दल ने उसका वाचन किया, जिसमें कहा कि सांसद डा. केपी यादव ने अशोकनगर जिला कलेक्टर मंजू शर्मा के विषय में अभद्रतापूर्वक की गई टिप्पणी कर महिला मातृ शक्ति का निरादर तो किया है साथ ही गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की जनता का भी कहीं न कहीं अपमान किया है।
इस ज्ञापन में कहा कि सांसद जब एक आईएएस महिला अधिकारी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर सकते हैं तो आम महिला का घबड़ाना ओर अपने आप में भयभीत होना स्वाभाविक और लाजमी है। राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वे सांसद के इस बयान को गंभीरता से संज्ञान लेंगे।
ज्ञापन सौंपने एवं जुलूस में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वंदना मांडरे, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अलका मनोज बिन्दल, मीनू मौर्य, सुशीला यादव, ऊषा राजपूत, कमलेश जैन, सीता सोनी, कुसुम शर्मा, परवीन बानो, रानी मोरोलिया,निष्ठा गर्ग के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष विठ्ठल दास मीना, संजीव विजयवर्गीय, संजय देशमुख, अनिल रूपश्री, मनोज पलिया, चन्द्रप्रकाश अहिरवार आदि शामिल थे।

Home / Bhopal / सिंधिया व कलेक्टर पर टिप्पणी को लेकर MP में मचा बवाल, वर्तमान सांसद को चेताया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.