scriptMP में कोरोना के 11274 नए संक्रमित मिले, जानें कब होगा तीसरी लहर का खात्मा | corona cases in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

MP में कोरोना के 11274 नए संक्रमित मिले, जानें कब होगा तीसरी लहर का खात्मा

पीक की ओर बढ़ रहा कोरोना, जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में आ सकता है पीक

भोपालJan 23, 2022 / 01:27 am

रविकांत दीक्षित

corona cases in madhya pradesh

MP में कोरोना के 11274 नए संक्रमित मिले, जानें कब होगा तीसरी लहर का खात्मा

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में 11274 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण दर करीब 13 फीसदी को पार कर गई है। वर्तमान में प्रदेश में 61388 सक्रिय मरीज हैं।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला इंदौर हॉटस्पॉट बना हुआ है। शनिवार को यहां 3169 मरीज मिले। भोपाल में 2107 नए लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। यहां संक्रमण से दो मरीजों की मौत दर्ज की गई। पांच महीने बाद यह पहला मौका है, जब एक दिन में कोरोना से दो मरीजों ने जान गंवाई।
विशेषज्ञों के मुताबिक, देश में कोरोना की तीसरी लहर पीक की ओर बढ़ रही है। इंदौर जिले में या तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में या फरवरी की शुरुआत में पीक आने का अनुमान जताया जा रहा है। इस बीच हर दिन 5 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि गत वर्ष 25 अप्रेल को दूसरी लहर के पीक के दौरान इंदौर में करीब 1800 नए केस मिले थे।
ऐसे ही प्रदेश में तीसरी लहर का पीक जनवरी के अंत में आने का अनुमान लगाया जा रहा है। आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञों के अनुसार, यह 25 जनवरी के आसपास भी आ सकता है। इसके बाद हालात संभलने लगेंगे। इस दरमियान राहत की बात रहेगी कि 10 में से केवल 1 ही मरीज को अस्पताल तक पहुंचने की जरूरत होगी।

70 फीसदी किशोरों को लगे टीके
इधर, राहत की बात है कि कोविड टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। 15-18 वर्ष आयु की श्रेणी के कोविड-19 वैक्सीनेशन में राज्य में 33.60 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। गत 3 जनवरी से शुरू हुए किशोरों के वैक्सीनेशन के कार्य में मध्यप्रदेश ने राष्ट्रीय औसत 50 प्रतिशत के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक उपलब्धि हासिल की है। मध्यप्रदेश ने इस श्रेणी के पात्र किशोरों में से 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया है। गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन में भी मध्यप्रदेश अन्य राज्यों से आगे है। यहां करीब 7 लाख से ज्यादा गर्भवतियों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं।

Home / Bhopal / MP में कोरोना के 11274 नए संक्रमित मिले, जानें कब होगा तीसरी लहर का खात्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो