scriptइंदौर और भोपाल में कोरोना के केस बढ़े, 24 घंटे में राज्य में 1701 मामले 10 की मौत | Corona cases increase in Indore and Bhopal | Patrika News
भोपाल

इंदौर और भोपाल में कोरोना के केस बढ़े, 24 घंटे में राज्य में 1701 मामले 10 की मौत

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है।

भोपालNov 24, 2020 / 08:52 am

Pawan Tiwari

इंदौर और भोपाल में कोरोना के केस बढ़े, 24 घंटे में राज्य में 1701 मामले 10 की मौत

इंदौर और भोपाल में कोरोना के केस बढ़े, 24 घंटे में राज्य में 1701 मामले 10 की मौत

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। रविवार की अपेक्षा सोमवार को प्रदेश में संक्रमण के मामले कम आए लेकिन इंदौर में नवंबर के महीने में लगातार केस बढ़ रहे हैं। इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में केस लगातार बढ़ रहे हैं। जिस कारण प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है।
इंदौर में मामले 500 के पार
इंदौर में बीते 24 घंटे में 586 केस सामने आए हैं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38247 हो गई है। इंदौर में अभी तक कोरोना वायरस के कारण 735 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 34424 लोग स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं।
भोपाल में लगातार बढ़ रहे केस
राजधानी भोपाल में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार 300 से ज्यादा केस हर दिन आ रहे हैं। सोमवार को राजधानी भोपाल में 349 केस सामने आए हैं। जबकि 1 संक्रमित की मौत हुई है। भोपाल में अभी तक 506 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक यहां 2323 एक्टिव केस हैं।
रिकवरी रेट घटा
भोपाल में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 91 प्रतिशत हो गया। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सोमवार को कोरोना समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजधानी में अब तक 3 लाख 92 हजार से अधिक सैंपल लिए का चुके हैं।
प्रदेश में कुल मामले
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 1 लाख 94 हजार 745 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस के मध्यप्रदेश में 3172 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि मध्यप्रदेश में 12 हजार 336 एक्टिव केस हैं।

Home / Bhopal / इंदौर और भोपाल में कोरोना के केस बढ़े, 24 घंटे में राज्य में 1701 मामले 10 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो