कोरोना की चपेट में आ रहे लोगों सर्दी-जुकाम, खांसी और हल्की बुखार नजर आ रही है, अगर आपको भी इस प्रकार के लक्षण नजर आएं, तो चिकित्सक को जरूर दिखाएं, क्योंकि तुरंत उपचार लेने पर संक्रमण से बचा जा सकता है, फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट भी अधिक है।
5885 की हुई कोरोना जांच
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में करीब 5885 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, इन जांच के बाद आई रिपोर्ट में करीब 37 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जिनका उपचार शुरू कर दिया है, चूंकि अभी रिकवरी रेट अच्छा है, इस कारण किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन सावधानी फिर भी जरूरी है, एमपी में भोपाल में 11, छतरपुर में 1, दतिया में 1, गुना में 1, ग्वालियर में 3, होशंगाबाद में 3, इंदौर में 6, जबलपुर में 3, खरगोन में 1, मुरैना में 1, राजगढ़ में 4, शिवपुरी में 1, टीकमगढ़ में 1 संक्रमित मिला है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यानप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37 नए केस आए हैं, वहीं 43 मरीज ठीक हुए हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 18, 2022
वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 226, संक्रमण दर 0.63% और रिकवरी रेट 98.70% है।#MPFightsCorona #CoronaUpdates pic.twitter.com/hYRCrpqrSf
-घर के बाहर जाएं, तो मास्क जरूर लगाएं।
-भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
-घर आने के बाद साबुन से हाथ धोएं।
-अगर किसी को सर्दी-जुकाम या अन्य कोई समस्या है तो उससे दूरी बनाकर रखें।
-हमेशा ताजा और गरम भोजन करें।