scriptकोरोना का कहर : 50 जिलों तक पहुंचा कोरोना, नरसिंहपुर भी गिरफ्त में | corona in mp | Patrika News
भोपाल

कोरोना का कहर : 50 जिलों तक पहुंचा कोरोना, नरसिंहपुर भी गिरफ्त में

कोरोना का कहर : 50 जिलों तक पहुंचा कोरोना, नरसिंहपुर भी गिरफ्त में

भोपालMay 25, 2020 / 12:04 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

CG-07 की नॉन कमर्शियल गाडिय़ां दुर्ग बायपास में 1 जून से होगी टोल फ्री, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

CG-07 की नॉन कमर्शियल गाडिय़ां दुर्ग बायपास में 1 जून से होगी टोल फ्री, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

– 290 मौतें, 6665 पॉजीटिव, पिछले 24 घंटे में 294 नए केस


ब्यूरो, भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर बढक़र 6665 लोगों को गिरफ्त में ले चुका है। वहीं अब तक 290 मौतें हो चुकी हैं। राज्य के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कोरोना 50 जिलों तक पहुंच गया है। रविवार को कुल 294 नए केस दर्ज किए गए। इनमें नरसिंहपुर में भी एक केस शामिल है। अभी तक नरसिंहपुर में एक भी पॉजीटिव केस नहीं मिला था। नरसिंहपुर के अलावा ऐसा एक भी जिला नहीं था, जहां पर पूर्व में भी कोई कोरोना पॉजीटिव केस नहीं आया हो। कटनी और निवाड़ी जिले अभी कोरोना बुलेटिन की सूची से बाहर हैं, लेकिन इन दोनों जिलों में पूर्व में पॉजीटिव केस आ चुके हैं, जिनके कारण पूर्व में इन्हें बुलेटिन में शामिल किया गया था। लेकिन, बाद में मरीज स्वस्थ होने पर इन जिलों को क्लीन कर दिया गया। अब तक 3408 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि अभी 2967 एक्टिव केस हैं।

नए जिलों पर चिंता : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नए जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। नए जिलों में संक्रमण सामने आने पर चिंता जताकर सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश को कोरोना से क्लीन करने का लक्ष्य रखकर काम करना होगा। आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू की जा रही है, लेकिन इनमें संक्रमण रोकने के पुख्ता इंतजाम करना अनिवार्य हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो