scriptकोरोना मरीजों ने गिटार की धुन पर गाए गीत, बच्चों ने बनाए पोस्टर | Corona patients sang songs, children made poster | Patrika News
भोपाल

कोरोना मरीजों ने गिटार की धुन पर गाए गीत, बच्चों ने बनाए पोस्टर

होम्योपेथी अस्पताल में भर्ती कोराना मरीजों ने मनाया जश्न, केक काटा, गूंजे तराने, वार्ड में भर्ती एक पुलिसकर्मी ने गिटार बजाकर गीत गाए और बच्चों ने पोस्टर बनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया

भोपालSep 16, 2020 / 11:06 pm

योगेंद्र Sen

कोरोना मरीजों ने गिटार की धुन पर गाए गीत, बच्चों ने बनाए पोस्टर

कोरोना मरीजों ने गिटार की धुन पर गाए गीत, बच्चों ने बनाए पोस्टर

भोपाल. कोरोना संक्रमण से दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं संक्रमित मरीज मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों के मानसिक दबाव को कम करने के लिए डॉक्टर लगातार प्रयास कर रहे हैं। राजधानी के शासकीय होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड वार्ड में बुधवार को जश्न का माहौल नजर आया। यहां भर्ती एक महिला मरीज के जन्मदिन के मौके पर केक काटा गया। बच्चों ने चित्रकारी की और गिटार की धुन पर गाने और तराने भी गूंजे। खुशनुमा माहौल में क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट डॉ. राहुल शर्मा ने भी गीत गुनगुनाए। वार्ड में भर्ती एक पुलिसकर्मी ने गिटार बजाकर गीत गाए और बच्चों ने पोस्टर बनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया।
सात मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए
होम्योपेथी अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सुनीता तोमर ने बताया कि बुधवार को सात मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसके पहले कोविड़ वार्ड में ही एक मरीज का जन्मदिन मनाया गया। मनोचिकित्सक लगातार मरीजों को मानसिक दबाव से मुक्त रहने के तौर-तरीके सिखा रहे हैं।

Home / Bhopal / कोरोना मरीजों ने गिटार की धुन पर गाए गीत, बच्चों ने बनाए पोस्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो