scriptDead body of young man and woman found hanging in Chicholi forest | चिचोली के जंगल में युवक-युवती का शव फांसी पर लटका मिला | Patrika News

चिचोली के जंगल में युवक-युवती का शव फांसी पर लटका मिला

locationभोपालPublished: May 12, 2023 08:59:54 pm

मुख्यालय से 35 किमी दूर चिचोली के जंगल (गवाझड़प) में शुक्रवार सुबह युवक-युवती पलस्या के पेड़ में फांसी पर लटके मिले।

युवक-युवती का शव फांसी पर लटका मिला,युवक-युवती का शव फांसी पर लटका मिला
Dead body of young man and woman found hanging in Chicholi forest,Dead body of young man and woman found hanging in Chicholi forest
बैतूल। मुख्यालय से 35 किमी दूर चिचोली के जंगल (गवाझड़प) में शुक्रवार सुबह युवक-युवती पलस्या के पेड़ में फांसी पर लटके मिले। दोनों एक ही साड़ी से फांसी पर लटके हुए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए चिचोली के अस्पताल पहुंचाया। पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मानकर चल रही है, क्योंकि युवक की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। जबकि युवती की शादी नहीं हुई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.