scriptदावा वेतन दोगुना करने का, लेकिन नियम ऐसे कि डेढ़ गुना से ज्यादा फायदा संभव ही नहीं | Decision taken to increase salary in cabinet meeting | Patrika News
भोपाल

दावा वेतन दोगुना करने का, लेकिन नियम ऐसे कि डेढ़ गुना से ज्यादा फायदा संभव ही नहीं

कैबिनेट बैठक में वेतन बढ़ाने का लिया था निर्णय

भोपालOct 23, 2018 / 01:00 am

Bhalendra Malhotra

 increase salary

increase salary

भोपाल. सरकार ने आचार संहिता लगने के ठीक पहले कैबिनेट बैठक कर प्रदेश भर में अतिथि शिक्षकों का वेतन दोगुना करने का दावा किया। कैबिनेट के निर्णय का प्रचार तो जोर-शोर से किया गया लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका है। हालात यह है कि तीन महीने से अतिथि शिक्षक बिना वेतन बैठे हैं। उम्मीद है कि चुनाव आयोग से निर्देश मिलने पर नए नियमों के अनुसार वेतन जारी हो जाए। लेकिन यहां भी अतिथि शिक्षकों को ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है। यदि उन्हें नए नियमों से प्रति पीरिएड पढ़ाने का वेतन मिलने भी लगे तो वेतन दोगुना तो दूर पूरी तरह डेढ़ गुना तक ही पहुंच सकेगा। यहां देखें गणित।
अतिथि शिक्षक, वर्ग- एक


हाई स्कूल में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में प्रतिदिन 180 रुपए के मान से भुगतान होता है। 22 से 25 दिन स्कूल लगने के दौरान पढ़ाने पर मात्र 4500 रुपए भुगतान बनता है।
वर्तमान भत्ता- 180 रुपए प्रतिदिन
महीने में भुगतान- 4500
नए नियमों के अनुसार दावा- नौ हजार रुपए महीने का
नए नियमों में भुगतान- 90 रुपए प्रति पीरिएड
दिन में अधिकतम तीन पीरिएड – 270 रुपए
महीने में 25 दिन पढ़ाने पर – 6750 रुपए
सामान्यत: होने वाले शासकीय अवकाश हटाने पर स्कूल 22-23 दिन ही लगते हैं जिसमें औसत वेतन भुगतान मात्र छह हजार रुपए ही निकलेगा।
अतिथि शिक्षक वर्ग- दो


हाई स्कूल और मिडिल में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में 150 रुपए प्रतिदिन के मान से महीने में लगभग 3500 से चार हजार रुपए मिल पाते हैं। दावा सात हजार रुपए प्रति महीने वेतन भुगतान कर देने का है।
वर्तमान भत्ता- 180 रुपए प्रतिदिन
महीने में वर्तमान भुगतान- 3500- 3700
नए नियमों के अनुसार दावा- सात हजार रुपए महीने का
नए नियमों में भुगतान- 75 रुपए प्रति पीरिएड
दिन में अधिकतम तीन पीरिएड – 225 रुपए
महीने में 25 दिन पढ़ाने पर – 5625
सामान्य रूप से 22-23 पढ़ाने पर- पांच हजार रुपए महीने औसत वेतन
अतिथि शिक्षक वर्ग-तीन

प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाले वर्ग तीन के अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में 100 रुपए प्रतिदिन के मान से महीने में लगभग 2200 से 2500 मिल पाते हैं। दावा पांच हजार रुपए प्रति महीने वेतन भुगतान कर देने का है।
वर्तमान भत्ता- 100 रुपए प्रतिदिन
महीने में वर्तमान भुगतान- 2200 से 2500 रुपए
नए नियमों के अनुसार दावा- पांच हजार रुपए महीने का
नए नियमों में भुगतान- 50 रुपए पीरिएड
दिन में अधिकतम तीन पीरिएड – 150 रुपए
महीने में 25 दिन पढ़ाने पर – 3750
सामान्य रूप से 22-23 पढ़ाने पर- सवा तीन से साढ़े तीन हजार रुपए महीने औसत वेतन

Home / Bhopal / दावा वेतन दोगुना करने का, लेकिन नियम ऐसे कि डेढ़ गुना से ज्यादा फायदा संभव ही नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो