scriptलार्वा पाये जाने पर कल्पना नगर स्थित स्वीमिंग पूल पर 10 हजार रूपये का स्पॉट फाईन | dengeu larva in swimming pool | Patrika News
भोपाल

लार्वा पाये जाने पर कल्पना नगर स्थित स्वीमिंग पूल पर 10 हजार रूपये का स्पॉट फाईन

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा घर-घर की जा रही जांच, कीटनाशक रसायनों का किया जा रहा है छिड़कावडेंगू लार्वा की जांच में निगम ने 62 प्रकरणों में स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 16 हजार रूपये वसूले

भोपालSep 15, 2021 / 10:14 pm

देवेंद्र शर्मा

लार्वा पाये जाने पर कल्पना नगर स्थित स्वीमिंग पूल पर 10 हजार रूपये का स्पॉट फाईन

लार्वा पाये जाने पर कल्पना नगर स्थित स्वीमिंग पूल पर 10 हजार रूपये का स्पॉट फाईन


भोपाल.
नगर निगम भोपाल द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु घर-घर डेंगू लार्वा की जांच की जा रही है और फागिंग व हस्तचलित मशीनों से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव भी किया जा रहा है तथा जांच के दौरान डेंगू लार्वा की संभावना वाले घरों में पानी के बर्तनों, टायर, गमले आदि को खाली कराकर सावधानी न बरतने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। जोन क्रमांक 15 कल्पना नगर, रायसेन रोड स्थित पुरूषोत्तम गौर तरूण पुष्कर में लार्वा पाये जाने पर सर्वे टीम द्वारा स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए स्वीमिंग पूल के मैनेजर श्री धाकड़ से 10 हजार रूपये स्पॉट फाईन वसूला और वहां डेंगू लार्वा न पनपने देने हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसी तारतम्य में निगम अमले ने अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव कराया। निगम अमले ने नागरिकों को समझाइश दी कि घरों में पानी के पात्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराए तथा कूलर, गमले, टायर, पुराना सामान आदि में पानी एकत्र न होने दें। निगम अमले ने साफ-सफाई न रखने और बीमारियों से बचने हेतु सावधानी न बरतने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 62 प्रकरणों में 16 हजार रुपये की राशि भी वसूल की।
निगम अमले ने बुधवार को जोन क्रमांक 15 कल्पना नगर, रायसेन रोड स्थित पुरूषोत्तम गौर तरूण पुष्कर में नगर निगम एवं जिला मलेरिया विभाग के संयुक्त दल द्वारा डेंगू महाअभियान के तहत स्वीमिंग पूल के अंदर बिल्डिंग में रखी गई पानी की टंकियों, टायर व अन्य कंटेनरों में अधिक मात्रा में लार्वा पाया गया जिसके कारण सर्वे टीम द्वारा स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए स्वीमिंग पूल के मैनेजर धाकड़ से 10 हजार रूपये स्पॉट फाईन वसूला और वहां डेंगू लार्वा न पनपने देने हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त निगम अमले ने केम्प नंबर 12, जाट एरिया, मथाई नगर, पूजाश्री कालोनी, दाता कालोनी, आदित्य एवेन्यू, स्टेट हेंगर, एयरपोर्ट कालोनी, टीबी हास्पिटल, खानू गांव, नयापुरा, लालघाटी, बरेला गांव, दुर्गा नगर, ईदगाह हिल्स, जीपीओ के पीछे पठार वाली गली, बापू कालोनी, शाहजहांनाबाद, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हरिजन बस्ती, टीला जमालपुरा, इंद्रा नगर, शांति नगर, इसरानी मार्केट, जनता क्वाटर्स, दिलकुशा बाग, सुभाष कालोनी, सांई मंदिर, अनुसूइया मंदिर, लोहिया मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, मराठी मोहल्ला, बरखेड़ा पठानी, शक्ति नगर, शुभालय विला, अवधपुरी ए सेक्टर, कल्पना नगर, मीनाल रेसीडेंसी, राजीव नगर, पटेल कालोनी, शिवनगर, दामखेड़ा गांव, ब्रज कालोनी, रासलाखेड़ी, हनीफ कालोनी, पूजा कालोनी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग भी कराई।
निगम अमले ने डेंगू लार्वा पाए जाने पर जोन क्रमांक 03 में 03 प्रकरण में 200 रूपये, जोन क्रमांक 04 में 03 प्रकरण में 300 रूपये, जोन क्रमांक 11 में 06 प्रकरण में 600 रूपये, जोन क्रमांक 12 में 06 प्रकरण में 600 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 10 प्रकरण में 01 हजार रूपये, जोन क्रमांक 15 में 01 प्रकरण में 10 हजार रूपये, जोन क्रमांक 16 में 16 प्रकरण में 01 हजार 600 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 17 प्रकरण में 01 हजार 700 रूपये स्पॉट फाईन के रूप में वसूले।

Home / Bhopal / लार्वा पाये जाने पर कल्पना नगर स्थित स्वीमिंग पूल पर 10 हजार रूपये का स्पॉट फाईन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो