scriptअब चमकती नजर आएंगी जोधपुर की सड़कें, निगम आयुक्त ने जारी किए ये आवश्यक निर्देश | nagar nigam will clean jodhpur city | Patrika News
भोपाल

अब चमकती नजर आएंगी जोधपुर की सड़कें, निगम आयुक्त ने जारी किए ये आवश्यक निर्देश

शहर की सभी सड़कों पर से नियमित रूप से कचरा उठना चाहिए। साथ ही शहर के वार्डों में रखे कचरा पात्र भी समय पर खाली करेंं, ताकि कचरा इधर-उधर नहीं फैले।

भोपालJul 06, 2017 / 04:22 pm

Harshwardhan bhati

jodhpur news, nagar nigam will clean jodhpur city, jodhpur nagar nigam, nagar nigam meetings, jodhpur nagar nigam commissioner, latest news of jodhpur

jodhpur news, nagar nigam will clean jodhpur city, jodhpur nagar nigam, nagar nigam meetings, jodhpur nagar nigam commissioner, latest news of jodhpur

शहर की सभी सड़कों पर से नियमित रूप से कचरा उठना चाहिए। साथ ही शहर के वार्डों में रखे कचरा पात्र भी समय पर खाली करेंं, ताकि कचरा इधर-उधर नहीं फैले। नगर निगम आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा ने बुधवार को शहर की सफाई, सिवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था की समीक्षा को लेकर मुख्य सफाई निरीक्षकों की बैठक के दौरान इस आशय के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जोधपुर में आपराधिक घटनाओं पर यूं बिफरा विपक्ष, भाजपा सरकार पर कांग्रेस ने किए ये कड़े प्रहार

बैठक में कसेरा ने सभी सीएसआई को निर्देश दिया कि वे कचरा उठने का समय भी तय कर लें और यदि इसके बाद कोई वहां कचरा डालता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कसेरा ने रात को सफाई व्यवस्था में भी सुधार करने की बात कही। आयुक्त ने मानसून सीजन के दौरान अधिक सक्रियता के साथ काम करने की हिदायत देते हुए कहा कि सभी सीएसआई अपने अपने जोन के कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग करें और जहां भी शिकायत आए, वहां तुरंत मौके पर पंहुच कर स्थिति नियंत्रित करें। बैठक में सीएसआई रमेश गिरी, रमेश बरासा, अपूर्व पुरोहित व कमल पंडित उपस्थित थे।
जोधपुर में बारिश के बाद सब्जियों के भाव ने लगाई जेब में आग, खरीददारी से पहले पढ़ें ये खबर

डस्टबिन नही रखने वाले प्रतिष्ठान होंगे सीज

बैठक में आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा ने सभी सीएसआई को सख्त हिदायत दी कि जो भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के बाहर दो कचरा पात्र नही रखें, उन प्रतिष्ठानों पर पैनल्टी लगाई जाए। साथ ही वे प्रतिष्ठान सीज किए जाएं। आयुक्त ने शहर के सभी व्यपारियों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि सात दिन के बाद जो भी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के बाहर गीला व सूखा कचरा डालने के लिए दो कचरा पात्र नही रखेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वे प्रतिष्ठान सीज किए जाएंगे।

Home / Bhopal / अब चमकती नजर आएंगी जोधपुर की सड़कें, निगम आयुक्त ने जारी किए ये आवश्यक निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो