भोपाल

शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ेगा भारी, अब तक 1800 लोगों के लाइसेंस रद्द

drink and drive : मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अब उन वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं, जो शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। पुलिस पकड़ में आए ऐसे ड्राइवरों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करके उनका चालान बनाया जा रहा है। भोपाल में पिछले 2 महीनों में 1800 से ज्याद लोगों के लाइसेंस रद्द किया जा चुका है।

भोपालAug 03, 2019 / 04:20 pm

Faiz

शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ेगा भारी, अब तक 1800 लोगों के लाइसेंस रद्द

भोपालः मध्य प्रदेश में ट्रेफिक नियमों ( traffic rules ) को प्रभावी रूप से लागू किये जाने के आदेश के बाद अब प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस ( Traffic police ) काफी सतर्क नज़र आ रही है। इसी कड़ी में शराब पीकर ( Drink and Drive ) वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस काफी मुस्तैदी से कार्रवाई करने में जुटी हुई है। नए आदेश ( order ) के प्रभावी रूप से लागू होने के बाद अब तक करीब दो महीनों में 18 सौ ड्राइविंग लाइसेंस ( driving licence ) निरस्त किए जा चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस के इस कदम का उद्देश्य सड़क हादसों ( road accident ) पर रोक लगाने के लिए है।

 

पढ़ें ये खास खबर- क्या आप जानते हैं? हर गैस सिलेंडर पर होता है 50 लाख रुपए का क्लेम


सीएम की हिदायत पर गृह मंत्रालय का एक्शन

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सूबे की कमलनाथ सरकार ( CM kamalnath ) काफी मुस्तैद नज़र आ रही है। सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री ( chief minister ) पद की शपथ लेने के बाद पुलिस मुख्यालय में हुई पहली बैठक में इस संबंध में हिदायत दे दी थी। उसके बाद गृह विभाग के निर्देश पर प्रदेश भर में अभियान चलाकर वाहन चैकिंग शुरू की गई। अभियान के तहत टू व्हीलरों ( two wheeler ) के लिए हैलमेट, ड्राइविंग लाइेंस, गाड़ी के कागज जैसी महत्वपूर्ण चीजों की जांच तो की ही जा रही है। साथ ही, जो भी शख़्स शराब पीकर गाड़ी चलाता पाया गया तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा रहा है। साथ ही, ऐसे व्यक्ति पर तगड़ा जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

पुलिस कार्रवाई का बड़ा कारण

आपको जानकर हैरानी होगी कि, मध्य प्रदेश में रोज़ाना औसतन 146 सड़क हादसे होते हैं। इन सड़क हादसों के कारण करीब 28 लोगों की मौत ( death ) हो जाती है। साथ ही करीब 158 लोग घायल ( injured ) भी हो जाते हैं। अगर बात सिर्फ राजधानी भोपाल की ही की जाए, तो यहां पिछले दो महीनों में 1800 वाहन चालकों ( Driver ) पर कार्रवाई स्वरूप ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किये जा चुके हैं।

new traffic rules

RTO का एक्शन

राजधानी भोपाल में जून और जुलाई के महीनों में 18 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त हुए हैं। चैकिंग के दौरान जो वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते मिलते हैं ट्रैफिक पुलिस उनका मेडिकल परीक्षण कराती है। उसके बाद केस आरटीओ को भेज देती है। आरटीओ ऐसे ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करके गाड़ी पर तगड़ा जुर्माना ठोक देता है। आरटीओ का मानना है कि, ऐसे व्यक्ति का सड़क पर घूमना खतरे से खाली नहीं है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.