scriptभोपाल से मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के लिए अब नहीं बनवाना पड़ेगा ई पास, कर सकेंगे यात्रा | E pass not necessary for travel from Bhopal to other districts of MP | Patrika News
भोपाल

भोपाल से मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के लिए अब नहीं बनवाना पड़ेगा ई पास, कर सकेंगे यात्रा

पास सिर्फ राज्य के बाहर जाने या राज्य के बाहर से आने के लिए रहेगा जरूरी
 

भोपालMay 31, 2020 / 01:00 pm

Amit Mishra

भोपाल से मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की अब नहीं बनवाना पड़ेगा ई पास, कर सकेंगे यात्रा

भोपाल से मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की अब नहीं बनवाना पड़ेगा ई पास, कर सकेंगे यात्रा

भोपाल। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब भोपाल से मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में यात्रा के लिए ई पास की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को संबल प्रदान करने और प्रदेश के भीतर आमजनों का आवागमन सुलभ बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्‍य शासन के नए निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में एक जिले से अन्य जिले में यात्रा करने के लिए लोगों को अब ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन यादि प्रदेश से किसी जिले से अन्‍य राज्‍य में अथवा अन्‍य राज्‍य से प्रदेश के किसी जिले में किसी को यात्रा करनी है तो उस व्यक्ति को पहले की तरह ई पास बनवाना जरूरी है।

लॉक डाउन में फंसे लोगों को मिलेगा फायदा
भोपाल से मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में यात्रा के लिए ई पास की अनिवार्यता समाप्त होने से लॉक डाउन में फंसे लोगों को फायदा मिलेगा। लॉक डाउन में फंसे लोग बिना पास अपने घर पहुंच सकेंगे।

Home / Bhopal / भोपाल से मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के लिए अब नहीं बनवाना पड़ेगा ई पास, कर सकेंगे यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो