scriptई-टेंडर घोटाले के आरोपी हरेश सोरठिया ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली जमानत याचिका | e tender scam | Patrika News
भोपाल

ई-टेंडर घोटाले के आरोपी हरेश सोरठिया ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली जमानत याचिका

– ईओडब्ल्यू ने पहले लुक आउट नोटिस जारी करवाया, फिर वीजा निरस्त इससे दबाव में आया आरोपी
– आठ आरोपियों के बाद कंपनी के अन्य पदाधिकारी परेश सोरठिया को आरोपी भी बनाने की तैयारी

भोपालJan 12, 2020 / 12:42 pm

Radhyshyam dangi

E Tender scam: इंदौर के ठेकेदारों को किया तलब, पूछताछ जारी

E Tender scam: इंदौर के ठेकेदारों को किया तलब, पूछताछ जारी

भोपाल
तीन हजार करोड़ रुपए के ई-टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपी हरेश सोरठिया ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई जमानत याचिका वापस ले ली है। ईओडब्ल्यू ने सोरठिया वेल्जी एंड रत्ना कंपनी के संचालक हरेश के साथ ही आठ अन्य पदाधिकारियों को भी आरोपी बना रखा है। जल संसाधन विभाग के टेंडर की बिड वेल्यू बदलने और दलाल मनीष खरे को 1 करोड़ 23 लाख रुपए देने के आरोप में यह सभी आरोपी है। इसके खिलाफ हरेश सोरठिया ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसका ईओडब्ल्यू ने विरोध कर जवाब पेश किया। वहीं सोरठिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होने और वीजा निरस्त होने के बाद सोरठिया ने खुद ही जमानत याचिका वापस ले ली हैं। सोरठिया के खिलाफ भोपाल जिला अदालत ने वारंट जारी कर रखा है और फरार घोषित है। बताया जा रहा है कि सोरठिया कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहे हैं इसलिए ही याचिका वापस ली है। ईओडब्ल्यू की जांच में सबसे ठोस और अधिक सबूत सोरठिया के खिलाफ मिले हैं। इन तथ्यों को सोरठिया वेल्जी एंड रत्ना कंपनी के प्रबंधकों और पदाधिकारियों ने कभी ठुकराया भी नहीं है और न ही जांच में शामिल हुए। इसके कारण जांच एजेंसी को हर स्तर पर अपना पक्ष रखने में मदद मिल रही है।
सीनियर पुलिस अफसरों के जरिए कर सकता है सरेंडर

सूत्रों के अनुसार हरेश सोरठिया भोपाल में पदस्थ एक डीजी स्तर के अधिकारी के संपर्क में है। पुलिस अफसर के भतीजे के जरिए हरेश सोरठिया सरेंडर कर सकता है। बताया जा रहा है कि एक पुलिस अफसर, हरेश के लिए परदे के पीछे रहकर मदद कर रहे हैं और हरेश को सरेंडर करवाना चाहते हैं। वहीं, जांच के दौरान ईओडब्ल्यू को हरेश के एक अन्य साथी परेश सोरठिया के खिलाफ भी साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर परेश को भी आरोपी बनाने की तैयारी चल रही है।

Home / Bhopal / ई-टेंडर घोटाले के आरोपी हरेश सोरठिया ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली जमानत याचिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो