scriptराज्य सरकार देगी 40 हजार डॉलर की छात्रवृत्ति, छात्र करें आवेदन | Education | Patrika News
भोपाल

राज्य सरकार देगी 40 हजार डॉलर की छात्रवृत्ति, छात्र करें आवेदन

विदेश में उच्च शिक्षा के लिए चुने जाएंगे 20 होनहार विद्यार्थी, जुलाई से प्रक्रिया होगी शुरू

भोपालFeb 04, 2019 / 01:57 am

Ram kailash napit

news

Education

भोपाल. प्रदेश सरकार अब हर साल 20 होनहार विद्यार्थियों के विदेश में उच्च शिक्षा लेने का सपना पूरा करेगी। इन्हें दो वर्षीय स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे। 10 फरवरी तक जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की थी। विद्यार्थी हित मेें देखते हुए वर्तमान सरकार ने योजना को सत्र 2019-20 से लागू करने का निर्णय लिया है।

मप्र के मूल निवासी कर सकते हैं आवेदन
योजना के अनुसार प्रदेश के मूल निवासी ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने अर्हता परीक्षा (यूजी/पीजी) में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों, आवेदन के लिए पात्र होंगे। विदेशों में विभाग द्वारा अनुमोदित सूची के विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में आगामी सत्र में अध्ययन के लिए प्रवेश होना अनिवार्य हैं। राज्य सहायता छात्रवृत्ति स्नातकोत्तर /पीएचडी कार्यक्रम के लिए प्रदान की जाएगी।
यह है आंकड़ा-
कुल सीट-20
स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित सीट– 70 प्रतिशत
पीएचडी शोध उपाधि के लिए निर्धारित सीट– 30 प्रतिशत

अर्हता के लिए देखें
न्यूनतम 75 त्न अंक हों।
विदेशी संस्थान मेंं प्रवेश से संबंधित दस्तावेज देने होंगे।
जीआरआइ, जीएमएटी, टीओएफईएल, आइआइएलटीएस की अर्हता प्राप्त करनी होगी।
चयन मेरिट तथा शॉर्ट लिस्ट प्रत्याशियों के साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
छात्रवृत्ति के रूप में वार्षिक 38,000 डॉलर के साथ 2000 डॉलर किताबों, आवश्यक उपकरण सहित अन्य खर्चों के लिए मिलेंगे।
दो महत्वपूर्ण शर्तें ये भी
विद्यार्थी को उस देश का वीजा खुद प्राप्त करना होगा ,जहां वह अध्ययन के लिए जा रहा है। वीजा शर्तों में इस बात का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाला विद्यार्थी उस देश में अध्ययन के उद्देश्य से वीजा प्राप्त कर रहा है।
विद्यार्थी रुचि के ऐसे देश में स्थित मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययन जारी रख सकेंगे जिनके साथ भारत सरकार के राजनयिक संबंध अच्छे हों। योजना में उल्लेखित पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को प्रयास करने होंगे।

विदेश में अध्ययन करने योग्य इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार अध्ययन के छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
डॉ. धीरेंद्र शुक्ला, ओएसडी उच्च शिक्षा

Home / Bhopal / राज्य सरकार देगी 40 हजार डॉलर की छात्रवृत्ति, छात्र करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो