scriptबुजुर्गों को कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी | Elderly people at highest risk of corona virus health ministry advisor | Patrika News
भोपाल

बुजुर्गों को कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

बुजुर्गों को कोरोना वायरस ( Covid 19 ) सबसे ज्यादा खतरा, भूलकर भी ना करें ये 8 काम

भोपालApr 03, 2020 / 01:52 pm

Tanvi

बुजुर्गों को कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

भोपाल/ कोरोनावायरस COVID-19 के रोकथाम के लिए कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2088 पहुंच चुकी है। इधर मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 119 के पार पहुंच गया है, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के बाद भी बढ़ते मरीजों की संख्या अब चिंता का विषय बनता जा रहा है।

 

पढ़ें ये खबर- कोरोना पर लगाम लगाएगा मोबाइल एप, जानिए क्या है ‘Aarogya Setu’

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या पर स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बुजुर्गों को है। क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य संबंधी अन्य बीमारियां हो जाती हैं और इम्यूनिटी भी युवाओं की अपेक्षा बहुत कम हो जाती है। इसके अलावा अन्य बीमारी की दवाइयां जिनकी चल रही है या किसी बीमारी का कोर्स चल रहा है वो कोरोना संक्रमण के बहुत जल्द शिकार हो सकते हैं। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुजुर्गों के लिए कुछ “डॉस” और “डोंट्स” की सूची बनाकर एडवाइजरी जारी की है। आइए जानते हैं क्या करें, क्या ना करें बुजुर्ग….

 

पढ़ें ये खबर- कोरोनावायरस से बचाव के लिए अब नगर निगम की गाड़ियां लेगी राशन के आर्डर

बुजुर्ग इन नियमों का करें पालन (DO’s)

1. अपने घर पर रहें और घर पर आने वाले लोगों से मिलने से बचें। ज्यादा जरुरी होने पर एक मीटर की दूरी बनाए रखें।

2. अपने हाथों को साबुन और पानी से हर थोड़े समय में धोते रहें।

3. छींकते या खांसते समय अपनी कोहनी, रूमाल या टीशू का इस्तेमाल करें। यूज करने के बाद टिशू को डस्टबिन में फेंके।

4. अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए ताजा जूस पिएं व घर का पका हुआ ताजा गर्म भोजन खाएं।

5. रोजाना घर में थोड़ा व्यायाम जरुर करें, इससे आपका भोजन अच्छी तरह पच जाएगा और आपको ताजगी मिलेगी।

6. अपने आप-पास सतहों को कीटाणुनाशक से नियमित रूप से साफ करें।

7. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, अगर आपको सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

8. इस समय अपनी जो भी सर्जरी हैं जैसे मोतियाबिंद सर्जरी या कुल्हे या घुटने की तो इन्हें स्थगित करें।

 

बुजुर्ग को इन कामों को नहीं करना चाहिए (DON’Ts)

1. रूटीन चेकअप या फॉलोअप के लिए अस्पताल न जाएं। जहां तक हो सके अपने डॉक्टर के साथ टेली-परामर्श ले लें।

2. कोई भी बीमारी का स्वयं इलाज करने की जगह डॉक्टर से सलाह जरुर लें, चाहे वह सर्दी-जुकाम ही क्यों ना हो।

3. अपने हाथों और चेहरे को ढ़के बिना ना खांसे और छींके।

4. अगर आप बुखार और खांसी से पीड़ित हैं तो अपने संपर्कों के पास न जाएं।

5. अपनी आंखों, चेहरे, नाक और जीभ को न छुएं।

6. प्रभावित या किसी भी तरह के बीमार लोगों के पास जाने से बचें।

6. अपने दोस्तों और आस-पास के लोगों से हाथ न मिलाएं और गले न लगाएं।

7. पार्क, बाजार और धार्मिक स्थानों पर जाने से बचें।

Home / Bhopal / बुजुर्गों को कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो