scriptपुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण पर चला हथौड़ा | Encroachment removed from mangal bazar | Patrika News
भोपाल

पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण पर चला हथौड़ा

मंगल बाजार से शुरू हुई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई, नगर पालिका के अमले ने दुकानों से हटाए शेड और चबूतरे

भोपालDec 30, 2018 / 12:41 am

Bharat pandey

Encroachment removed

Encroachment removed

मंडीदीप। नगर पालिका ने शनिवार को अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए मंगल बाजार से अतिक्रमण हटाया। सुबह 11 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में अमले ने पुलिस की मौजूदगी में शिखा होटल के पास से कार्रवाई शुरू कर जेसीबी की सहायता से दुकानों के बाहर बने शेड और चबूतरों को हटा दिया। दोपहर 2 बजे तक चली इस कार्रवाई में मुख्य सडक़ सहित साईं हॉस्पिटल रोड और मेडीकल स्ट्रीट से अतिक्रमण हटाया गया। भाजपा ने नपा की अतिक्रमण विरोधी कारवाई का विरोध किया है।

शहर के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र मंगल बाजार में लम्बे समय से मुख्य सडक़ पर फुटकर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। इसके अलावा स्थाई दुकानदारों ने भी दुकानों के बाहर बड़े-बड़े शेड और चबूतरे बना रखे थे। इससे वाहन चालकों के साथ पैदल चलने को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसकी लगातार शिकायतें नपा अधिकारियों को मिल रहीं थी। इसी के चलते अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सीएमओ ज्योति सुनारे और नपाध्यक्ष बद्री सिंह चौहान के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अमले ने वाहन से नगर में मनादी कराते हुए दुकानदारों से अअपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण स्वयं हटाने की अपील की है, जो दुकानदार इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटायंगे उनके खिलाफ नपा का अमला कार्रवाई करेगा।

Encroachment removed
patrika IMAGE CREDIT: patrika

पटवा के कहने से फिर लग गईं बाजार में दुकानें
कार्रवाई का विरोध करते हुए भाजपा ने कहा कि मगल बाजार में जो गरीब दुकानदार 15 साल से दुकानें लगा रहा हैं वे अतिक्रमण की श्रेणी में नहीं आता है। बिना विस्थापन के दुकानों को हटाना गलत है। नपा द्वारा दुकानदारों को हटाने की खबर मिलते ही भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने भी मंडीदीप पहुंचकर मंगल बाजार में दुकाने लगाने के लिए दुकानदारों को कहा। इसके बाद बाजार में दुकानें फिर से लग गई।

नपाध्यक्ष गरीबों की दुकानें हटा रहे हैं
एक तरह नपा अध्यक्ष बाजार में गरीबों की दुकाने हटा रहे हैं वहीं दूसरी तहर शिव विलास होटल के सामने अतिक्रमण कर रखा है, सतलापुर में पांच एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है उसे हटाने की कार्रवाई भी होना चाहिए। -सुरेन्द्र पटवा, विधायक भोजपुर
लायंस पार्क के पास विस्थापित किया जाएगा
नपा द्वारा नगर को व्यवस्थित करने के लिए अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरू की गई है। जहां तक मंगल बाजार की सडक़ों पर लगने वाली दुकानों की बात है तो उन्हे लायंस पार्क के पास विस्थापित किया जाएगा। कार्रवाई जारी रहेगी। -बद्री सिंह चौहान, अध्यक्ष नपा मंडीदीप
विधायक ने मेरी बात को सुनना जरूरी नहीं समझा
हमारी योजना गरीबों को हटाने की नहीं, उन्हें बाजार में स्थायीरूप से व्यवस्थित करने की है। उन्हें सुरक्षित जगह व्यवस्थित करने से बाजार में भी दिक्कत नहीं होगी और दुकानदारों का नुकसान भी नहीं होगा, यही बात विधायक को अवगत कराने के लिए मैं उनसे बात करने गई थी, लेकिन उन्होंने ने मेरी बात सुनना भी जरूरी नहीं समझा। -ज्योति सुनारे, सीएमओ मंडीदीप

Home / Bhopal / पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण पर चला हथौड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो