scriptCM शिवराज नें दिए आदेश, जून में होंगी परीक्षाएं, जुलाई में आ जायेगा Result | examinations will be done with 'open book pattern'in mp | Patrika News
भोपाल

CM शिवराज नें दिए आदेश, जून में होंगी परीक्षाएं, जुलाई में आ जायेगा Result

घर बैठे उत्तर पुस्तिका में लिखकर नजदीकी केंद्र में जमा करा देगा….

भोपालJun 04, 2021 / 02:35 pm

Ashtha Awasthi

exam.png

examinations

भोपाल। उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं इस बार भी ओपन बुक पैटर्न पर होंगी। परीक्षाएं जून में होंगी। रिजल्ट जुलाई में आएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, उच्च शिक्षा की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी। निर्धारित तिथि और समय पर विद्यार्थी को ऑनलाइन प्रश्न पत्र प्राप्त होगा, जिसका उत्तर वह घर बैठे उत्तर पुस्तिका में लिखकर नजदीकी केंद्र में जमा करा देगा। जिनके घर इंटरनेट नहीं होगा, वे नजदीकी संस्थान में परीक्षा दे सकेंगे।

MUST READ: यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अब ट्रेन में सफऱ के लिए रखनी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट

Tamil Nadu in favour of conducting Public Exams for 2 students

यूजी तृतीय वर्ष व पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून में होगी। जुलाई में परिणाम आएगा। यूजी प्रथम व द्वितीय वर्ष और पीजी ने द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में ल होगी। अगस्त में रिजल्ट आएगा। को यूजी में 14.88 लाख तो पीजी मे 3 लाख 8 हजार परीक्षार्थी हैं।

ऑनलाइन होंगी तकनीकी परीक्षाएं

तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। यह भी ओपन बुक पैटर्न पर आधारित होंगी। समय 2 घंटे होगा। मूल्यांकन में 50 फीसदी पिछले सेमेस्टरों तक मिले सीजीपीए का अधिभार मान्य होगा। परीक्षाएं जून-जुलाई में होंगी। परिणाम 10 दिन में आएंगे। इसके 1 लाख 87 हजार 811 परीक्षार्थी हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81pmle
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो