scriptपटना में बैठकर राजधानी के ठेकेदार को लूटा, सायबर पुलिस ने किया सरगना का पर्दाफाश | Fake Air India Officer will Involved in Air India Tenders | Patrika News
भोपाल

पटना में बैठकर राजधानी के ठेकेदार को लूटा, सायबर पुलिस ने किया सरगना का पर्दाफाश

साइबर क्राइम पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग सरगना का पर्दाफाश किया है। वह पटना से गैंग चला रहा था…

भोपालSep 27, 2017 / 02:26 pm

sanjana kumar

Fake Air India Officer will Involved in Air India Tenders, Air India, Air India Officer, Air India Tenders, Air India in Bhopal, Air India Tenders in Bhopal, Crime News, Cyber Crime News

Fake Air India Officer will Involved in Air India Tenders, Air India, Air India Officer, Air India Tenders, Air India in Bhopal, Air India Tenders in Bhopal, Crime News, Cyber Crime News

भोपाल। राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर क्राइम पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग सरगना का पर्दाफाश किया है। वह पटना से गैंग चला रहा था।

फरियादी की शिकायत पर साइबर पुलिस ने फरियादी के २ लाख रुपए फ्रिज करवा दिए। अब साइबर पुलिस फरियादी के पैसे वापस करेगी। आरोपी सरगना मोस्ट वान्टेड लिस्ट का शातिर बदमाा है। उसे अन्य राज्यों की पुलिस भी तलाश कर रही हैं। साइबर पुलिस ने सरगना पर 25000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया है। वहीं पुलिस इस सरगना के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

जानें मामला

साइबर पुलिस भोपाल में फरियादी शरद कोटू निवासी भोपाल ने शिकायती आवेदन दिया था। शरद एक प्राइवेट ठेकेदार है। इस पत्र में फरियादी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे कॉल किया। फोन पर उसने खुद को एयर इंडिया का अधिकारी बताया। उसने शरद से कहा कि एयर इंडिया में ऑनलाइन टेंडर की तारीख निकलने वाली है। इस तरह टेंडर का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति ने शरद से ४० लाख ३० हजार रुपए जमा करने को कहा। शरद ने टेंडर के लिए लाखों रुपए की ये रकम उसके खाते में जमा करवा दी। लेकिन रकम जमा करने के बाद अज्ञात व्यक्ति से उसका संपर्क ही नहीं हो पा रहा है।

पटना से चला रहा है गैंग

साइबर पुलिस भोपाल ने फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई शुरू करते हुए जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि शरद के साथ ठगी करने वाले आरोपी का नाम अभिषेक रंजन है। वह जिला पटना, बिहार का रहने वाला है। उसने खुद को एयर इंडिया का अधिकारी बताकर शरद से संपर्क साधा और ठगी को अंजाम दिया।

फिलहाल फरार, कार्रवाई जारी

साइबर पुलिस ने इस मामले में एक टीम गठित कर आरोपी अभिषेक रंजन की तलाश शुरू करवा दी। इस दौरान उसके कई ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि अन्य राज्यों की पुलिस ने उसे मोस्ट वॉंटेंड घोषित किया हुआ है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Home / Bhopal / पटना में बैठकर राजधानी के ठेकेदार को लूटा, सायबर पुलिस ने किया सरगना का पर्दाफाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो