एमपी कांग्रेस के ये दोनों वरिष्ठ नेता गैंंगरेप केस में फंसे हैं। जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पर गैंगरेप पीड़िता की पहचान उजागर कर देने का आरोप है। दोनों कांग्रेस नेताओं पर प्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
जोबट के एक गांव में 11 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया। जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पीड़िता के परिजनों से मिले। दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इसपर जोबट थाने में गैंगरेप पीड़िता की पहचान उजागर करने की शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज कर लिया।
जोबट के थाना प्रभारी सोनू शिताले ने इस बात की तस्दीक की है। उन्होंने बताया कि जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया की शिकायत की गई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 228ए, 23 पाक्सो एक्ट, 74 जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।