scriptइंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, साथ घूमने गए तो युवक ने खींचली तस्वीर, फिर करने लगा ब्लैकमेल | friendship on Instagram, youth started doing blackmail | Patrika News
भोपाल

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, साथ घूमने गए तो युवक ने खींचली तस्वीर, फिर करने लगा ब्लैकमेल

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर करने लगा ब्लैकमेल, छात्रा ने खाया जहर

भोपालJul 22, 2019 / 01:22 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

Instagram

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, साथ घूमने गए तो युवक ने खींचली तस्वीर, फिर करने लगा ब्लैकमेल

भोपाल. सोशल मीडिया साइट इंस्टग्राम पर युवक से दोस्ती करने वाली 11वीं की छात्रा ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। समय रहते इलाज मिलने से छात्रा की जिंदगी बच गई। तलैया थाना पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी आतिफ उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने आरोपी युवक आतिफ को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक तलैया क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 11वीं की छात्रा है। उसके पिता कारोबारी हैं। पिछले साल दिसंबर में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी आतिफ से हुई।

नजदीकियां बढऩे के बाद वे साथ घूमने गए। इसी दौरान आतिफ ने छात्रा के कुछ फोटो मोबाइल फोन से खींच लिए। इसके बाद वह इन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। छात्रा ने दो बार उसे रुपए भी दिए। कुछ दिन से वह दस हजार रुपए की मांग कर रहा था।

छात्रा इतनी बड़ी राशि का इंतजाम नहीं कर सकी और 13 जुलाई को जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और जान बच सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के बयान के बाद आरोपी आतिफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और उसे गिरफ्त में लिया।

Home / Bhopal / इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, साथ घूमने गए तो युवक ने खींचली तस्वीर, फिर करने लगा ब्लैकमेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो