scriptरेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, 36 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू | General ticket facility started in 36 trains, in the rest from July 1 | Patrika News
भोपाल

रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, 36 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू

– 36 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू, बाकी में एक जुलाई से
– कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

भोपालJun 30, 2022 / 09:18 am

दीपेश तिवारी

good_news_by_indian_railway.png

भोपाल। भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से शुरू होने वाली 36 यात्री ट्रेनों में सामान्य श्रेणी की टिकट बिना रिजर्वेशन के मिलने लगे हैं। कोटा एवं रतलाम रेल मंडलों से होकर चलने वाले वाली 40 ट्रेनों में इस श्रेणी के टिकट की शुरुआत बुधवार से कर दी गई है। बाकी की ट्रेनों में एक जुलाई तक इस श्रेणी के टिकट मिलने लगेंगे। कोरोना महामारी के दौर में सामान्य श्रेणी के टिकट को रिजर्वेशन व्यवस्था के तहत बेचा जा रहा था। यह व्यवस्था भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लागू की गई थी।। संक्रमण के नियंत्रण में आने के बाद रेलवे ने 29 जून से सभी ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के इस श्रेणी के टिकट देने की शुरुआत कर दी है।

यात्रियों के लिए ड़ी खुशखबरी:

जिन यात्रियों को अब तक बिना रिजर्वेशन ट्रेनों में सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना जरूरी था, उन्हें अब बिना रिजर्वेशन ही यात्रा करने की सुविधा मिलने लगी है, क्योंकि रेलवे ने सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की शुरूआत कर दी है, इसका फायदा उन लोगों को सबसे अधिक मिलेगा, जो डेली अप डाउन करते हैं और जनरल टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें हर दिन रिजर्वेशन वाली टिकट खरीदनी पड़ती थी।
1200 जनरल टिकट जारी
कोरोना की गाइडलाइन के तहत लंबी दूरी की रेलगाडिय़ों में प्रतिबंधित की गई यात्री सुविधाओं को बहाल करने का सिलसिला जारी है। रेल मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद भुसवाल रेल मंडल से चलने वाली रेलगाडिय़ों में बुधवार से जनरल टिकट की सुविधा बहाल कर दी गई है। वहीं पहले दिन खंडवा रेलवे स्टेशन से करीब 12 सौ जनरल टिकट जारी किए गए।
इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन टिकट
: गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 11271 इटारसी- भोपाल ङ्क्षवध्याचल एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी ङ्क्षवध्याचल एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
: एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-एलटीटी एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान ए भोपाल एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 12197 भोपाल -ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-ङ्क्षसगरौली एक्सप्रेस,
: गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल
: गाड़ी संख्या 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 05686 बीड़-खण्डवा शटल
: गाड़ी संख्या 05690 बीड़-खण्डवा शटल
: गाड़ी संख्या 05692 बीड़-खण्डवा शटल
: गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 11116 इटारसी-भुसावल मेमू
: गाड़ी संख्या 01318 इटारसी-आमला मेमू
: गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी मेमू
: गाड़ी संख्या 01883 गुना-ग्वालियर स्पेशल
: गाड़ी संख्या 11604 बीना-कोटा एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर एक्सप्रेस स्पेशल
: गाड़ी संख्या 06621 बीना-कटनी मेमू
: गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस
: गाड़ी संख्या 06632 बीना-भोपाल मेमू
: गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना मेमू ट्रेन

Home / Bhopal / रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, 36 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो